Share Market Investors: गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले शेयर बाजार के निवेशकों पर बप्पा का आशीर्वाद नजर आया. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखा गया. एक दिन पहले अमेरिका के फेड रिजर्व के मुखिया के ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी के बयान पर निवेशक बिकवाली कर रहे थे. लेकिन मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की  संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखा गया. 


5.68 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार को 274.56 लाख करोड़ रुपये था. जो मंगलवार को बाजार में तेजी के चलते 5,68,305 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 280.25 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. यानि एक ही सेशन में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 5.68 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया.  


दरअसल बीएसई सेंसेक्स में 3 फीसदी का उछाल मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में देखा गया. क्लोजिंग से पहले बीएसई इंडेक्स 1564 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. मौजूदा वर्ष में सेंसेक्स में ये दूसरी सबसे बड़ी उछाल है. बुधवार को गणेश चतुर्थी के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. 


शेयर बाजार में भारी निवेश के चलते डॉलर के मुकाबले रुपये में भी भारी मजबूती लौटी. मंगलवार को रुपये में सबसे बड़ा उछाल देखा गया. सोमवार को रुपया 79.96 के लेवल पर बंद हुआ था. लेकिन मंगलवार को रुपया 79.45 रुपये पर जाकर क्लोज हुआ है.  


बहरहाल बाजार की निगाह अब बुधवार को आने वाले 2022-23 की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़े पर भी है. माना जा रहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डबल डिजिट में जीडीपी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें


Gautam Adani Net Worth: 2.80 अरब डॉलर थी गौतम अडानी की संपत्ति जो बढ़कर हो गई 137 अरब डॉलर!


Mobile Tariff Hike Likely: रिलायंस जियो 5जी पर कर रही 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश, रिटर्न के लिए बढ़ाना होगा मोबाइल टैरिफ!