Investment Idea: शेयर बाजार में दिसंबर सीरीज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. 26 नवंबर के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरो में भी बिकवाली देखने को मिली और सेसेंक्स-निफ्टी करीब 3 पर्सेंट की कमजोरी के साथ बंद हुए. पिछले हफ्ते साप्ताहिक आधार पर बाजार 4 पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

विशेषज्ञों का मानना है कि बीते हफ्ते के भारी गिरावट को देखते हुए बाजार पर सावधानी का नजरिया बनाए रखने की सलाह पर चलना ही बुद्धिमानी होगी. निफ्टी में 17,700 पर स्थित नेकलाइन लेवल के टूटने के बाद मंगलवार के इस पैटर्न की पुष्टि होती दिखी.

अभी गिरावट बाकी

हालांकि नीचे की तरफ का 17,200-17,000 लक्ष्य हासिल हो गया है. लेकिन ये गिरावट अभी भी खत्म नहीं हुई है. साप्ताहिक चार्ट को देखते हुए लगता है कि अगर निफ्टी आने वाले दिनों में 16,500 - 16,200 का स्तर भी छू ले तो कोई बड़ी बात नहीं हैं. इस समय बना प्राइस स्ट्रक्चर इसी बात की ओर इशारा कर रहा है. वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,200 - 17,400 पर इमीडिएट हर्डल है.

निफ्टी में मजबूती तभी आएगी जब वो 17,700 का लेवल पार करके टिक जाए. वर्तमान में ऐसा होना काफी मुश्किल दिख रहा है. उम्मीद है कि निफ्टी पहले लोअर लेवल छुएगा. व्यापक तौर पर कहा जाए तो मार्केट भी बिकवाली के दबाव के आगे समर्पण करता दिख रहा है. इसलिए हमें इस समय जल्दबाजी में किसी बॉटम फिशिंग से बचना चाहिए.

हम आपको चुनिंदा ऐसे शेयर बता रहे हैं जिनमें अगले 3-4 हफ्ते में जोरदार रिटर्न मिल सकता है.

Shipping Corporation of India: 138 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 165 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह. 3-4 हफ्तों में 12 पर्सेंट का रिटर्न संभव.

LIC Housing Finance: 400 रुपये के स्टॉपलॉस लगाकर 350 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह. 3-4 हफ्तों में 8 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है.

Cipla: 915 रुपये के स्टॉपलॉस लगाकर 1,005-1,093 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह. 3-4 हफ्तों में 4-13 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है.

Escorts: 1,755 रुपये के स्टॉपलॉस के लगाकर 2,008-2,164 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह. 3-4 हफ्तों में 7.4-15.8पर्सेंट का रिटर्न संभव.

Divis Labs: 4,670 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 5,425-5,770 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह. 3-4 हफ्तों में 9.9-16.9 पर्सेंट का रिटर्न दिख सकता है.

GlaxoSmithKline Pharma: 1,590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,930 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह. 3-4 हफ्तों में 13.3 पर्सेंट का रिटर्न आ सकता है.

Voltas: 1,210 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,070 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह. 3-4 हफ्तों में 8.1 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है.

Mphasis: 3,110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,880 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह. 3-4 हफ्तों में 5.9 पर्सेंट का रिटर्न संभव.

HUL: 2,294 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,424 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. 3-4 हफ्तों में 3.8 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है.

Astral: 2,128 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,275 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. 3-4 हफ्तों में 6.2 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है.

डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें

Pharma Sector in Demand: कोरोना के नए वैरिएंट के चलते फार्मा-हेल्थकेयर सेक्टर्स के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

Omicron Effect in Market: बंदिशों के डर की आशंका के चलते एयरलाइंस, होटल्स, मल्टीप्लेक्स, ट्रैवल सेक्टर से जुड़े शेयरों की पिटाई