एलआईसी को देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी माना जाता है. निवेशकों को इस कंपनी पर अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा विश्वास है क्यों कि यह एक सरकारी कंपनी है. इसलिए निवेशकों एलआईसी में पैसा डूबने का डर नहीं होता.

एलआईसी की कई पॉलिसी हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जिसमें आपको एक बार निवेश करना होगा और आपको हर महीने आपको अच्छी पेंशन मिलेगी. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है जीवन शांति स्कीम. इस पॉलिसी में ग्राहकों को एकमुश्त भगतान करना होता है.

पॉलिसी लेने वाले ग्राहक के पास पेंशन को लेकर दो ऑप्शन होते हैं- पहला Immediate, दूसरा Deferred Annuity.  इमीडिएट ऑप्शन यदि आप चुनते हैं तो आपको पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन मिलने लगती है.

डेफ्फर्ड एन्युटी चुनने में पॉलिसी लेने के कुछ समय ( 5, 10, 15 या 20 साल ) बाद आप पेंशन ले सकते हैं. इमीडिएट का विकल्प चुनने पर आपको 7 तरह के ऑप्शन चुनने के मिलते हैं. डेफ्फर्ड एन्युटी चुनने में आपको दो आप्शन मिलते हैं.

इस पॉलिसी के साथ ग्राहकों को लोन की सुविधा भी मिलती है. साथ ही आप इसे 3 महीने के बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.

ऐसे समझे पॉलिसी  अगर आप पॉलिसी से 35 साल की उम्र के बाद इस पॉलिसी के साथ जुड़ते हैं तो आपकों पेंशन तुरंत भी मिल सकती है. इसके साथ ही आप पेंशन 5, 10, 15 या 20 साल भी ले सकते हैं.

मान लीजिए कोई पचास साल का शख्स ऑप्शन A यानी प्रति महीने पेंशन वाले विकल्प को चुनता है और इसके साथ ही वह 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 लाख 18 हजार रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस निवेश के बाद उन्हें प्रति माह 5,617 रुपए की पेंशन मिलेगी. यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी.

इसी तरह अगर कोई 46 साल का शख्स ऑप्शन A यानी प्रति महीने पेंशन वाला विकल्प चुनता है और इसके साथ ही वह 65 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है. तो उसे 66,17,000 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस निवेश के बाद उसे प्रति महीने 35,263 रुपये की पेंशन मिलेगी. यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहेगा तब तक मिलती रहेगी. वहीं, निधन के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी.

यह पॉलिसी लेने के लेने के लिए कम से कम आपकी उम्र 30 साल होनी चाहिए. अगर तुरंत पेंशन चाहिए तो अधिकतम उम्र 85 साल होनी चाहिए. डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 साल होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.licindia.in/Products/Pension-Plans/Jeevan-Shanti

यह भी पढ़ें:

शेयर बेच कर इंडसइंड बैंक जुटाएगा 3300 करोड़ रुपये, कई दिग्गज वित्तीय संस्थान हिस्सेदारी खरीदने को तैयार