Top ELSS Schemes To Invest: वित्तीय वर्ष 2021-22 के खत्म होने पर केवल दो दिन बचे हैं. और अगर छोटी अवधि खातिर टैक्स बचाने के लिए अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड ELSS (Equity Linked Savings Schemes) में निवेश आपके लिये बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. एक तो इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स का छूट मिलता है. तो दूसरी तरफ बाकी सभी सभी टैक्स सेविंग स्कीमों में ये सबसे ज्यादा रिटर्न भी देता है.


टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड स्कीमों में केवल 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है. जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 5 साल, एनएससी में 5 साल और पब्लिक प्रविडेंट फंड में 15 साल का लॉक इन पीरियड है लेकिन 6 साल बाद Partial Withdraw कर सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक बीते सालों में टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड ELSS ने निवेशकों को औसतन 15 फीसदी का सलाना रिटर्न दिया है. 


2021-22 में टैक्स बचाने के लिये हम ऐसे ही आपको चार टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड ELSS (Equity Linked Savings Schemes) के बारे में बतायेंगे जिसमें निवेश पर टैक्सपेयर्स के लिये टैक्स बचाने के साथ ही शानदार रिटर्न मिलने की भी गुंजाईश है. 


आइए डालते हैं ऐसे चार ELSS (Equity Linked Savings Schemes) फंड्स पर नजर 


1. Mirae Asset Tax Saver Fund Regular-Growth
Mirae Asset की इस टैक्स सेविंग स्कीम को बेहतरीन Equity Linked Savings Schemes माना जाता है. बीते तीन सालों में इस फंड ने निवेशकों को 21.50 फीसदी से ज्यादा सलाना रिटर्न दिया है. 


1 साल में Mirae Asset Tax Saver Fund ने 21.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 21.54 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 19.42 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
29 मार्च 2022 को इसका NAV( Net Asset Value) 33.04 रुपये प्रति यूनिट है. 



2. Axis Long Term Equity Fund
Axis Mutual Fund का ये टैक्स सेवर Equity Linked Savings Scheme ने शुरूआत से ही 18.95 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. 


1 साल में  Axis Long Term Equity Fund ने 13.33 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 16.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 15.62 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
29 मार्च 2022 को इसका NAV( Net Asset Value) 74.66 रुपये प्रति यूनिट है. 


3. Canara Robeco Equity Tax Saver Fund 


Canara Robeco Equity Tax Saver Fund की गिनती भी टॉप 5 Equity Linked Savings Scheme में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 16.20 फीसदी रिटर्न दिया है. 


1 साल में Canara Robeco Equity Tax Saver Fund - Direct Plan ने 22.23 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 20.91 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 18.43 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
29 मार्च 2022 को इसका NAV( Net Asset Value) 120.55 रुपये प्रति यूनिट है. 


4. Invesco India Tax Plan 


Invesco India Tax Plan - Direct Plan की गिनती भी बेहतरीन टैक्स फंड के तौर पर की जाती है. फंड का लॉन्च होने से लेकर अब तक इसने 17.89 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


1 साल में Invesco India Tax Plan ने 21.23 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 17.03 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 16.02 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
29 मार्च 2022 को इसका NAV( Net Asset Value) 90.59 रुपये प्रति यूनिट है. 


5. DSP Tax Saver Fund - Direct Plan 


DSP Tax Saver Fund - Direct Plan भी बेहतरीन टैक्स फंड में शामिल है. फंड के लॉन्च होने से लेकर अब तक इसने 17.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. 
1 साल में DSP Tax Saver Fund - Direct Plan ने 24.13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 19.03 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 15.46 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
29 मार्च 2022 को इसका NAV( Net Asset Value) 85.34 रुपये प्रति यूनिट है. 


ये भी पढ़ें 


DA Hike Update: मोदी सरकार ने दी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से बड़ी राहत, 3 फीसदी बढ़ाया डीए


PAN-Aadhar Link: एक अप्रैल 2022 से पैन के साथ आधार लिंक करने पर लगेगा पेनल्टी, सीबीडीटी ने जारी किया नोटिफिकेशन