Retirement Investment Tips: रिटायरमेंट के बाद हर व्यक्ति अपने जीवन को आराम से बिताना चाहता है. ऐसे में नौकरी के दौरान और रिटायरमेंट के बाद सही स्कीम में निवेश करना बहुत आवश्यक है. सरकार लोगों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए कई तरह के ऑप्शन देती है. आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें निवेश करके पेंशन बेनिफिट या गारंटीड रिटर्न की सुविधा मिलती है. इन योजनाओं में आपको रिस्क फ्री के साथ ही तगड़े रिटर्न का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में-


1. नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)


नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) एक गारंटीड पेंशन योजना है, जिसमें निवेश करके आपको रिटायरमेंट पर तगड़े पेंशन फंड के साथ ही हर महीने पेंशन की सुविधा भी मिलेगी. इस स्कीम के तहत आपको एनपीएस टियर-1 (NPS Tier-1) और एनपीएस टियर-2 (NPS) दो तरह का खाता खुलने की सुविधा मिलती है. एनपीएस टियर में आप 500 रुपये और टियर-2 में आप 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं. एनपीएस की खास बात ये है कि आपको 60 फीसदी हिस्सा रिटायरमेंट फंड और 40 फीसदी हिस्सा पेंशन के रूप में मिलता है.


2. अटल पेंशन योजना


सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) रिटायरमेंट को लिए बेहतरीन निवेश स्कीम है. इस स्कीम में आप हर महीने छोटी राशि निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में 18 से 40 साल के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं. आपके जमा कुल राशि के आधार पर आपको 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. अगर आप 60 वर्ष की उम्र के बाद 5,000 रुपये की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो 18 वर्ष की आयु से आपको हर महीने 210 रुपये जमा करना होगा. वहीं 1,000 रुपये की पेंशन के लिए 42 रुपये, 2,000 रुपये के पेंशन के लिए 126 रुपये और 4,000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये देना होगा.


3. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम


हाल ही सरकार ने अपनी बहुत सी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसमें पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) की ब्याज दर भी शामिल है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद इस स्कीम पर आपको 7.4 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस स्कीम में अब ग्राहक सिंगल खाते में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में 15 लाख रुपये का निवेश कोई भी व्यक्ति कर सकता है.


4. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना


अगर आप अपने रिटायरमेंट फंड को किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेशक 1,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये का अधिकतम निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की मिलती है.


ये भी पढ़ें-


Layoffs: नहीं थम रही छंटनी की रफ्तार! अब इस कंपनी ने 1,200 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता