शेयर बाजार में जब लोग पैसा लगाने का सोचते हैं तो वह हमेशा बड़ी कंपनियों को ही अपने निवेश के लिए चुनते हैं. हालांकि, कई बार कुछ छोटी कंपनियां भी निवेशकों को तगड़ा प्रॉफिट दे जाती हैं. आज हम आपको जिस पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, उसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से उसमें गिरावट भी देखी गई थी.

Continues below advertisement

पेनी स्टॉक का नाम क्या है?

हम जिस पेनी स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम इंटेग्रा एस्सेन्टिया है. बीते दो सेशन से इस शेयर में बैक-टू-बैक अपर सर्किट लग रहा है. 10 दिसंबर को इंटेग्रा एस्सेन्टिया के शेयर 5 पर्सेंट की अपर सर्किट के साथ 3.38 रुपये पर पहुंच गए. जबकि, इस शेयर के 52वीक हाई की बात करें तो ये 7.56 रुपये है. सिर्फ आज की बात करें तो एनएसई पर 15.8 लाख शेयरों का कारोबार हुआ.

Continues below advertisement

क्या करती है कंपनी

इंटेग्रा एस्सेन्टिया 3 जनवरी 2012 को एक पब्लिक लिमिटेड यूनिट बन गई थी. हालांकि, बाद में जून 2012 में व्यवस्था और समामेलन की एक समग्र योजना के बाद इसे इंटीग्रेटेड करते हुए, इसका नाम बदलकर इंटेग्रा गारमेंट्स एंड टेक्सटाइल लिमिटेड कर दिया गया. फिर बाद में 16 फरवरी 2022 को इसका नाम बदलकर इंटेग्रा एस्सेन्टिया लिमिटेड कर दिया गया. अब यह कंपनी खाने-पीने के सामान, कपड़े, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा जैसे सेक्टर में काम करती है.

क्वार्टर रिजल्ट कैसा रहा

30 सितंबर 2024 तक इंटेग्रा एस्सेन्टिया के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो पता चलता है कि कंपनी में प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदाकी 20.81 फीसदी से घटाकर 15.98 फीसदी कर दी है. वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है. डीआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.07 फीसदी से घटाकर 0.39 फीसदी कर दिया है. जबकि, विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Multibagger Stock: लॉन्ग टर्म निवेश का राजा है ये मल्टीबैगर शेयर, 5 साल में 1 लाख को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा