Innova Captab IPO Listing: इनोवा कैपटैब के शेयरों की आज सपाट लिस्टिंग हुई है और इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को ज्यादा मुनाफा नहीं मिला है. इनोवा कैपटैब के शेयर आज बीएसई पर 456.10 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ में इसके शेयरों का इश्यू प्राइस 448 रुपये प्रति शेयर पर था. इसका अर्थ है कि निवेशकों को हर एक शेयर पर करीब 2 फीसदी का प्रीमियम मिला है.


NSE पर कितने रुपये पर हुई लिस्टिंग


इनोवा कैपटैब के आईपीओ के शेयर एनएसई पर 452.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और इसका अर्थ है कि निवेशकों को हर एक शेयर पर केवल 4 रुपये प्रति शेयर का ही फायदा मिला है. इसे सपाट लिस्टिंग कहा जाएगा.


बीएसई पर शेयर ने आईपीओ मूल्य से 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 456.10 रुपये पर शुरुआत की. हालांकि बाद में 16.29 फीसदी उछलकर 521 रुपये पर पहुंच गए.


एनएसई पर शेयर 0.91 फीसदी के उछाल के साथ 452.10 रुपये पर लिस्ट हुए. बाद में 16.07 फीसदी चढ़कर 520 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 2,880.99 करोड़ रुपये रहा. इनोवा कैपटैब (आईपीओ) को गत मंगलवार को बोली के आखिरी दिन 55.26 गुना रेस्पॉन्स मिला था.


इनीशियल पब्लिक ऑफर में 320 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर और 5,580,357 शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 426-448 रुपये प्रति शेयर था. इनोवा कैपटैब एक इंटीग्रेटेड मेडिसिन कंपनी है. इसकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मैन्यूफैक्चरिंग, दवा बांटने और डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सपोर्ट सहित दवा के अलग-अलग सेक्टर में उपस्थिति है.


हेल्थ केयर कंपनी इनोवा कैपटैब के आईपीओ की खास बातें


इनोवा कैपटैब का 570 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच खुला था. आईपीओ की हर एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. कंपनी ने निवेशकों को कम से कम 33 शेयरों का एक लॉट खरीदने की शर्त लगाई थी और रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी कुल 429 शेयरों की बोली लगा सकते थे. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में जनवरी सीरीज की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स गिरकर 72,351 पर ओपन, निफ्टी भी फिसला