देश में महंगाई में पिछले कुछ महीनों से नरमी देखी जा रही है. मार्च में तो खुदरा महंगाई की दर कम होकर 9 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई. हालांकि अभी भी खुदरा महंगाई की दर रिजर्व बैंक के लक्ष्य से ठीक-ठाक ऊपर है. दूसरी ओर पूरी राहत मिलने से पहले ही महंगाई के मोर्चे पर नया जोखिम उत्पन्न हो गया है.


इतनी हो सकती है सब्जियों की महंगाई


बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि अप्रैल महीने में महंगाई के आंकड़े में कुछ तेजी दिख सकती है. दरअसल अप्रैल महीने में सब्जियों की महंगाई 10 फीसदी के पार रहने की आशंका है. इसके लिए आलू को जिम्मेदार बताया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल लगभग सभी घरों की रसोई में बड़े पैमाने पर होता है.


आलू के बढ़ते भाव ने बढ़ाया जोखिम


पिछले एक महीने में आलू की कीमतों में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. सालाना आधार पर तो आलू 37 फीसदी के आस-पास महंगा बिक रहा है. यह महंगाई के बास्केट में संतुलन बिगाड़ सकता है. खुदरा महंगाई के बास्केट में सब्जियों का वेटेज करीब 7.5 फीसदी है. फूड इंफ्लेशन में सब्जियों का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा है. ऐसे में आलू की बढ़ती कीमतें परेशानियां बढ़ा सकती हैं.


इस तरह महंगा हुआ आलू


बिजनेस लाइन की रिपोर्ट में कंज्युमर अफेयर्स डिपार्टमेंट के प्राइस मॉनिटरिंग डिवीजन के हवाले से बताया गया है कि आलू की खुदरा कीमतें बढ़कर 28.2 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं. यह आंकड़ा 4 मई के हिसाब से है. एक महीने पहले आलू की खुदरा कीमतें 25.27 रुपये प्रति किलो थीं, जबकि साल भर पहले खुदरा बाजार में आलू 20.60 रुपये प्रति किलो मिल रहा था.


प्याज और टमाटर ने दी राहत


प्याज और टमाटर ने कुछ राहत दी है. मासिक आधार पर प्याज की औसत खुदरा कीमतें कम होकर 32.22 रुपये किलो पर आई हैं. एक महीने पहले कीमतें 32.53 रुपये किलो थीं. इसी तरह टमाटर एक महीने पहले के औसत भाव में भी कमी आई है. हालांकि प्याज और टमाटर दोनों की कीमतें साल भर पहले की तुलना में ज्यादा ही हैं. एक साल पहले प्याज के औसत भाव 22.37 रुपये किलो थे.


9 महीने में सबसे कम है खुदरा महंगाई


मार्च महीने में खुदरा महंगाई की दर 4.85 फीसदी रही थी, जो 9 महीने का सबसे निचला स्तर है. उससे पहले फरवरी में खुदरा महंगाई की दर 5.09 फीसदी और जनवरी में 5.10 फीसदी रही थी. रिजर्व बैंक ने खुदरा महंगाई को 4 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है. अप्रैल महीने के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े 13 मई को जारी होंगे.


ये भी पढ़ें: डेढ़ महीने में 270 फीसदी चढ़ा ये छोटा ईपीसी स्टॉक, इन कारणों से आ रही रैली