Inflation After Election: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का दिन आज है और सारे देशवासियों की निगाहें इन पर हैं. भारत के आम लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी चर्चा हो रही है. 1 जून को आए एग्जिट पोल में से लगभग सभी ने कहा है कि एनडीए की सरकार को तीसरे कार्यकाल के लिए आसानी से रास्ता मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार देश की सत्ता पर काबिज होगी.

चुनाव खत्म होते ही कई जगह लगे महंगाई के झटके

चुनाव खत्म होते ही जहां जहां सबसे पहले राजनीतिक पार्टियों को कुछ राहत मिली होगी कि महीनों की मेहनत के बाद चुनावी परीक्षा दे दी और परिणाम का इंतजार करना है. वहीं आम जनता को महंगाई के झटके लगने शुरू हो गए. चुनाव खत्म होते ही सबसे पहले देश के नेशनल हाईवे पर टोल की दरें बढ़ने की खबर आ गई. NHAI के अधिकारी की दी गई जानकारी के मुताबिक जून से टोल टैक्स की कीमतों में 3 फीसदी से 5 फीसदी का इजाफा हो गया है. हालांकि ये बात सामने आई थी कि टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला पहले ही हो चुका था और इसको लागू जून से किया जाना था.

देश में 2 सबसे बड़ी दूध उत्पादक कंपनियों ने बढ़ाए दूध के दाम

रविवार की देर रात अमूल ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर के इजाफे का ऐलान किया और सोमवार 3 जून को मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की. 

अमूल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े

3 जून से अमूल के दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर देशभर में बढ़ गए और अमूल गोल्ड 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया. अमूल टी स्पेशल 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये, अमूल शक्ति 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली अब 35 रुपये के बजाय 37 रुपये जबकि एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 के बजाय 72 रुपये हो गई है. अमूल ने दही की कीमत में भी इजाफा किया है.

मदर डेयरी के नए बढ़े दाम जानें

मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों को 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा दिया है. मदर डेयरी के बल्क वेंडेड मिल्क के दाम 52 रुपये से बढ़कर 54 रुपये, टोंड मिल्क 54 के बदले 56 रुपये, काऊ मिल्क 56 के बदले 58 रुपये, फुल क्रीम मिल्क 66 रुपये के बदले 68 रुपये, बफेलो मिल्क 70 के बदले 72 रुपये किलो और डबल टोंड मिल्क 48 के बदले 50 रुपये प्रति लीटर देने होंगे.

उत्तर प्रदेश में बसों के किराए में हुआ इजाफा

3 जून से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में किराया बढ़ा है और इसके मुताबिक-

आलमबाग से वाराणसी- 467 रुपये से बढ़कर 470 रुपयेकैसरबाग से देहरादून- 899 रुपये से बढ़कर 902 रुपयेकैसरबाग से हरिद्वार- 783 रुपये से बढ़कर 786 रुपयेकैसरबाग से बरेली- 359 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपयेआलमबाग से बस्ती- 354 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपयेआलमबाग से गोरखपुर- 445 रुपये से बढ़ाकर 446 रुपये आलमबाग से अयोध्या- 253 रुपये से बढ़ाकर 254 रुपयेआलमबाग से अयोध्या- 737 रुपये से बढ़ाकर 740 रुपये

नतीजों के बाद देश में तेल के दाम बढ़ने का अनुमान

वैश्विक बाजार में क्रूड के दामों में आगे तेजी देखी जाने की आशंका जताई गई है क्योंकि ओपेक+ देशों ने कच्चे तेल की सप्लाई को घटाने का फैसला लिया था. इसका असर सप्लाई पर देखा जा सकता है जिसके चलते क्रूड के रेट पर असर आ सकता है. जाहिर तौर पर इसका असर देश में तेल की कीमतों पर देखा जा सकता है और यहां दाम बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Share Market: रिजल्ट से पहले मजबूत संकेत, आज फिर नए रिकॉर्ड बनाएगा शेयर बाजार?