IIP Data: देश के औद्योगिक विकास में तेजी आई है. इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडेक्शन (Index of Industrial Production) के मुताबिक सितंबर, 2022 में देश के औद्योगिक उत्पादन में 3.1 फीसदी का उछाल आया है.  सांख्यिकी मंत्रालय ( Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने ये आंकड़े जारी किए हैं. इसे पहले अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन नेगेटिव में चला गया था और 18 महीने सबसे निचले लेवल -0.8 फीसदी रहा था. हालांकि सांख्यिकी मंत्रालय ने इस आंकड़े में सुधार कर इसे -0.7 फीसदी कर दिया है.


सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन दर में सुधार इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) और माइनिंग सेक्टर ( Mining Sector) के चलते आया है. अगस्त में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन ( Electricity Production) में 1.4 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला था जो सितंबर महीने में साल दर साल बढ़कर 11.6 फीसदी रहा है. माइनिंग सेक्टर में अगस्त महीने में उत्पादन नेगेटिव में रहा था और ये घटकर -3.9 फीसदी रहा था जो सितंबर में बढ़कर 4.6 फीसदी रहा है. हालांकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ( Manufacturing Sector) में मामूली सुधार हुआ है और इसमें आउटपुट 1.8 फीसदी के दर से बढ़ा है जबकि अगस्त में ये -0.5 फीसदी रहा था.  


कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ( Consumer Durables) और नॉन ड्यूरेबल्स ( Non Durables) में प्रोडक्शन में सुधार नहीं हुआ है. अगस्त में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का आउटपुट 2.5 फीसदी घटा था जो सितंबर में और कम होकर 4.5 फीसदी रहा है. नॉन ड्यूरेबल्स गुड्स में सितंबर में आउटपुट 7.1 फीसदी के दर से घटा है जबकि अगस्त में ये -9.5 फीसदी से दर से घटा था. 


बहरहाल 2022-23 की पहली छमाही में देश का इंडस्ट्रियल आउटपुट बीते साल के मुकाबले 7 फीसदी से दर से बढ़ा है. इस वर्ष मई महीने में इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़ा 19.6 फीसदी पर जा पहुंचा था. लेकिन उसके बाद से लगातार इसमें गिरावट आ रही है. 


ये भी पढ़ें 


Moodys Investor Service: मूडीज ने 2022 के लिए घटाया भारत के विकास दर का अनुमान, 7.7% से घटाकर किया 7%