IndusInd Bank Savings Account: अगर आपने भी प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में खाता खुलवा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक ने सेंविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की राशि में कटौती कर दी है. बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. बता दें ये दरें 29 अप्रैल 2022 यानी शुक्रवार से लागू हो गई हैं. अब से ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा. 


कितना मिलेगा ब्याज?
आपको बता दें बैंक पहले 10 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 4 फीसदी की दर से ब्याज देता था, लेकिन अब ग्राहकों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 10 लाख रुपये से ज्यादा और 1 करोड़ रुपये रुपये तक के डेली बैलेंस पर पहले ग्राहकों को 5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था, लेकिन अब ग्राहकों को 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 


बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ये दरें घरेलू/अनिवासी सभी तरह से सेविंग्स अकाउंट पर लागू होंगी. आइए चेक करें किसे कितना ब्याज का फायदा मिलेगा-


सेविंग्स बैंक अकाउंट ब्याज दर घरेलू/अनिवासी (एनआरओ/एनआरई)  - दर प्रति वर्ष
डेली बैलेंस 10 लाख रुपये तक                                                             - 3.50 फीसदी
डेली बैलेंस 10 लाख रुपये से अधिक और 1 करोड़ तक                           - 4.50 फीसदी


कितना रहा बैंक का मुनाफा
आपको बता दें बैंक की ये ब्याज दरें प्रत्येक कैलेंडर तिमाही के 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को देय है. इंडसइंड बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 51 फीसदी बढ़कर 1,400.64 करोड़ रुपये रहा. प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 926.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था.


कितनी रही कुल आय?
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 6.1 फीसदी बढ़कर 9,764.91 करोड़ रुपये हो गई. यह एक पहले की इसी अवधि में 9,199.71 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़कर 4,805.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 2,930.10 करोड़ रुपये था.


यह भी पढ़ें:
IRCTC Tour Package: बद्रीनाथ-केदारनाथ समेत करें यमुनोत्री गंगोत्री के दर्शन, रहना-खाना रहेगा फ्री, चेक करें डिटेल्स


Petrol Price: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें आज का भाव, जानें कितने घट गए रेट्स?