IndusInd Bank NPCI Tie-up: इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ करार किया है जिसके जरिए अब विदेश में बैठे कस्टमर अपना पैसा यूपीआई आईडी (UPI) के जरिए भारत में भेज सकेंगे. इसकी शुरुआत इंडसइंड बैंक ने थाईलैंड से करते हुए यूपीआई के जरिए फॉरेन इनवार्ड रेमिटेंस (एफआईआर) की सुविधा चालू की है. 


जानें कैसे मिलेगी ये सुविधा
इस इनीशिएटिव के साथ इंडसइंड बैंक ऐसा पहला बैंक बन गया है जो क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स या एनआरआई रेमिटेंस के लिए यूपीआई पेमेंट्स की सुविधा दे सकता है. वो भी रियल टाइम में. इस प्रबंधन के जरिए इंडसइंड बैंक के मनी ट्रांसफर ऑपरेटर (MTO) पार्टनर्स के साथ यूपीआई आईडी के तहत विदेश में बैठे ग्राहक पैसा भेज पाएंगे.


अन्य देशों में भी योजना लागू करने का विचार 
DeeMoney थाईलैंड की फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है और उसके जो कस्टमर्स वेबसाइट पर जाकर यूपीआई आई़़डी के साथ बेनेफिशयरी ऐड करेंगे वो आसानी से वहां बैठ-बैठे भी फंड ट्रांसफर कर पाएंगे. इंडसइंड बैंक की योजना है कि आगे चलकर यूपीआई के जरिए और देशों के साथ भी क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स की सुविधा मुहैया कराई जा सके.


इंडसइंड बैंक बना पहला बैंक
कंपनी के मैनेजमेंट ने जानकारी दी है कि ये देश का पहला बैंक है जिसने यूपीआई आधारित विदेश में मनी ट्रांसफर की शुरुआत की है. इसके जरिए कस्टमर्स 24 घंटे इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे और जिस तरह भारत में यूपीआई फंड ट्रांसफर का चलन बढ़ रहा है, उसी तरह बैंक को उम्मीद है कि ये सेवा भी ग्राहकों के लिए काफी बेनिफिशयल साबित होगी.