Indigo Hindon Service: गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. इंडिगो एयरलाइंस ने हिंडन एयरपोर्ट से भारत के आठ अलग-अलग शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है. 20 जुलाई से यह एयरलाइन हिंडन से अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी सहित आठ प्रमुख भारतीय शहरों के लिए अपनी डायरेक्ट फ्लाट सर्विस शुरू करने जा रही है. बता दें कि यह नेशनल कैपिटल रीजन से एयरलाइन को कनेक्ट करने वाला दूसरा एयरपोर्ट है.
लाखाें लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
इंडिगो के इस फैसले से NCR रीजन और उसके आसपास रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी, सफर करने के ऑप्शंस बढ़ेंगे. IndiGo के ग्लोबल सेल्स के हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, हिंडन में हमारा विस्तार एक एक रणनीतिक कदम है, जिससे यहां रहने वाले लाखों लोगों को अतिरिक्त प्रवेश द्वार मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश के आठ प्रमुख शहरों के लिए हफ्ते में 70 से ज्यादा फ्लाइट्स शुरू करने के साथ हमारी कोशिश सफर को अधिक सुविधाजनक बनाने, बिजनेस मोबिलिटी और इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने की है. विनय मल्होत्रा आगे कहते हैं, भारत में लगातार डेवलप हो रहे एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से हमें अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाने और अधिक सुविधाजनक फ्लाइट ऑप्शन पेश करने में मदद मिल रही है.
हिंडन ने एक्स पर दी खुशखबरी
एक्स पर एक पोस्ट के जरिए एयरलाइन ने कहा, ''हम उत्तर प्रदेश के हिंडन से डायरेक्ट फ्लाइट लॉन्च करने की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहे हैं- जो हमारे ग्राहकों के लिए हवाई यात्रा को और अधिक सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाता है.'' एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्री, राम मोहन नायडू किंजरापु को भी धन्यवाद देते हुए कहा, ''हम माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री, श्री राम मोहन नायडू जी के निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभारी हैं.''
इस सर्विस के लॉन्च होने के साथ ही हिंडन इंडिगो का 93वां डोमेस्टिक और ओवरऑल 136वां डेस्टिनेशन बन गया है. इससे गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में रहने वाले लोगों को आसान और तेज यात्रा का विकल्प मिलेगा.
ये भी पढ़ें: