Stock Market Closing On 24 August 2023: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुरुवार का ट्रेडिंग सत्र बेहद निराशानजक रहा. सुबह बाजार शानदार तेजी के साथ खुला. बाजार में सुबह के ट्रेड के दौरान अच्छी तेजी देखी गई. पर दिन बढ़ने के साथ ही मुनाफावसूली लौटने के चलते बाजार में गिरावट आ गई. सेंसेक्स अपने हाई से 650 तो निफ्टी 200 अंकों के करीब दिन के हाई से नीचे जा फिसला. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 181 अंकों की गिरावट के साथ 65,252 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि निफ्टी 57.30 अंकों की गिरावट के साथ 19,386 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, सेक्टर के स्टॉक गिरकर क्लोज हुए जबकि ऑयल एंड गैस, ऑटो, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, मेटल्स और फार्मा स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. मिड कैप स्टॉक्स में आज के कारोबार में जहां तेजी रही स्मॉल कैप स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ और 20 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 17 स्टॉक्स तेजी के साथ 33 गिरकर बंद हुए.   

निवेशकों की संपत्ति में गिरावट 

आज के ट्रेड में बाजार में मुनाफावसूली के चलते निवेशकों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 308.64 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले ट्रेडिंग सत्र में 308.96 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 32,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स 

आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक 1.72 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.68 फीसदी, इंफोसिस 1.19 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.65 फीसदी, नेस्ले 0.39 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.33 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.28 फीसदी, एचयूएल 0.24 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.23 फीसदी, भारती एयरटेल 0.20 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि रिलायंस 1.76 फीसदी, पावर ग्रिड 1.32 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.19 फीसदी, लार्सन 1.10 फीसदी, एचसीएल टेक 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

Vegetable Prices: कब मिलेगा सब्जियों की बढ़ती महंगाई से छुटकारा, RBI गवर्नर ने दिया राहत भरा ये जवाब