Stock Market Closing On 10th October 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते के पहला कारोबारी सत्र बेहद निराश करने वाला रहा. शुक्रवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. जिसके चलते एशियाई बाजार सुबह गिरावट के साथ खुले और इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखा गया. निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. हालांकि दिन के ट्रेड में खरीदारी लौटने के चलते गिरावट की खाई कम होती गई. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 57,991 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अंकों की गिरावट के साथ 17,241 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हालआज के ट्रेडिंग सेशन में आईटी छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एफएमसीजी जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. स्मॉल कैप इंडेक्स और मिड कैप इंडेक्स भी गिरकर क्लोज हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 16 शेयर तेजी के साथ तो 34 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयरों में खरीदारी रही जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयरजिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो एक्सिस बैंक 2.76 फीसदी, टीसीएस 1.84 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.94 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.80 फीसदी, विप्रो 0.77 फीसदी, इंफोसिस 0.75 फीसदी, एचसीएल टेक 0.52 फीसदी, महिंद्रा 0.38 फीसदी, एचयूएल 0.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयरजिन शेयरों में मुनाफावसूली रही उनपर नजर डालें तो एशियन पेंट्स 1.91 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.86 फीसदी, आईटीसी 1.80 फीसदी, रिलायंस 1.13 फीसदी, नेस्ले 1.02 फीसदी, एचडीएफसी 1.02 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.98 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.91 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Indian Economy: RBI-रेटिंग एजेंसियों ने घटाया GDP अनुमान, फिर भी बढ़ा टैक्स कलेक्शन?