Stock Market Opening On 17th February 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ बंद होने और एशियाई देशों के बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार करने का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है. बीएसई सेंसेक्स 325 अंकों की गिरावट के साथ 60,993 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 17,974 अंकों पर खुला है. 

सेक्टर अपडेट 

आज के ट्रेडिंग सत्र में बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एँड गैस, फार्मा, ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है. जबकि मेटल्स, मीडिया, इंफ्रा, एनर्जी सेक्टर के स्टॉक में तेजी है. मिडकैप में जहां गिरावट है तो स्मॉल कैप के स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे जबकि 21 शेयरों में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ तो 33 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में निफ्टी आईटी 1 फीसदी, और निफ्टी बैंक 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 

चढ़ने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.73 फीसदी, लार्सन 0.70 फीसदी, टाटा स्टील 0.67 फीसदी, एचयूएल 0.39 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.33 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.25 फीसदी, रिलायंस 0.22 फीसदी, भारती एयरटेल 0.17 फीसदी, पावर ग्रिड 0.09 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

गिरावट वाले शेयर 

आज के सत्र में नेस्ले 2.43 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.25 फीसदी, विप्रो 1.21 फीसदी, एचसीएल टेक 1.03 फीसदी , इंफोसिस 0.91 फीसदी, टीसीएल 0.90 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.89 फीसदी, एचडीएफसी 0.09 फीसदी, सन फार्मा 0.57 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 

ग्लोबल बाजार में गिरावट 

गुरुवार को डाओ जोंस 1.26 फीसदी, नैसडैक 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था जिसके चलते एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रही है. निक्केई 0.71 फीसदी, हैंगसेंग 0.46 फीसदी, ताईवान 0.56 फीसदी, कोस्पी 0.74 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा है. 

ये भी पढ़ें

IT Sector Stocks: आईटी सेक्टर के स्टॉक्स ने दिखाया जोश, 2023 में निवेशकों को दिया 30% तक रिटर्न