Stock Market Today: ट्रंप की तरफ से टैरिफ पर 90 दिनों की राहत के बाद जहां एशियाई बाजार ने राहत की सांस ली और नया उछाल देखने को मिला तो वहीं इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार में तेजी की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले, जब ट्रंप ने टैरिफ पर ब्रेक लगाया था, उसके बाद यूएस स्टॉक मार्केट ने ऊंची उड़ान भरी. डाउ जोन्स में 0.5 प्रतिशत, S&P 500 में 0.7 प्रतिशत जबकि नैस्डे कंपोजिट फ्यूचर्स में 1.26 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी.

शुक्रवार को यूएस के ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने चीन की तरफ से अमेरिका में एक्सपोर्ट किए जाने वाले इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के ऊपर से टैरिफ को हटा दिया था. इसके बाद कंप्यूटर, फोन और सेमीकंडक्टर पर सिर्फ 20 % टैरिफ ही लगेगा, जिसे ट्रंप की तरफ से पहले ही चीन के सामानों पर लगाया गया था.

ग्लोबल ट्रेड वॉर के बीच ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल का मानना है कि मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिख सकती है. स्मॉल कैप और मिड कैप के शेयर में ये तेजी दिखेगी. मार्च 2026 के लिए ब्रोकरेज फर्म ने निफ्टी का टारगेट 26 हजार किया यानी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर्स के लिए अब आगे अच्छे दिन आने के संकेत हैं.

बाजार के जानकारों के मानना है कि रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का भी असर स्टॉक मार्केट पर दिखेगा। इससे बाजार के सेंटिमेंट में सुधार दिखेगा और तेजी लौट सकती है. इसके साथ ही, निवेशकों की कंपनियों के नतीजों पर भी नजर रहने वाली है.

गौरतलब है कि ट्रंप के टैरिफ लगाने के एलान के बाद दुनियाभर में शेयर मार्केट में भूचाल देखने को मिला. हालांकि, इसके बाद अमेरिका ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगने वाले टैरिफ में अलगे 90 दिनों के लिए ब्रेक लगाते हुए उसे सिर्फ 10 प्रतिशत ही रखा. जबकि चीन के ऊपर कुल टैरिफ 145 प्रतिशत कर दिया. इसके जवाब में चीन ने भी पलटवार करते हुए 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. दो आर्थिक महाशक्तियों के बीच इस ट्रेड वॉर का भी अलग-अलग तरह से मार्केट पर असर पड़ना तय है.

ये भी पढ़ें: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, जानिए अब बैंक से लोन लेना हुआ कितना सस्ता