Stock Market Closing On 15 March 2024: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भी भारतीय शेयर बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली है. मिडकैप स्टॉक्स एक दिन के ब्रेक के बाद फिर से नीचे जा लुढ़का है. हालांकि स्मॉल कैप स्टॉक्स के इंड़ेक्स में तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयरों में बिकवाली के चलते शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 453 अंकों की गिरावट के साथ 72,643 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123 अंक गिरकर 22,023 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


मार्केट वैल्यू में गिरावट


शेयर बाजार में बिकवाली के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन में कमी देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 378.35 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 380.11 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आज के ट्रेड में 3936 शेयर्स में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1811 स्टॉक्स तेजी के साथ और 2010 गिरकर बंद हुआ जबकि 115 के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.  


सेक्टर का हाल 


आज के ट्रेड में बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो, आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है जबकि मेटल्स और एफएमसीजी स्टॉक्स में तेजी रही. केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती के फैसले के चलते सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों की जमकर पिटाई हुई है जिसमें बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी शामिल है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 6 शेयर तेजी के साथ और 24 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 14 शेयर तेजी के साथ और 36 शेयरों में गिरावट रही. 


चढ़ने गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में यूपीएल 2.82 फीसदी, भारती एयरटेल 2.13 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.83 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.62 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 1.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, लार्सन, हीरो मोटोकॉर्प एनटीपीसी के शेयर में गिरावट देखने को मिली है. 


ये भी पढ़ें 


EV Policy: आ गई देश की नई ईवी पॉलिसी, घटेगा इंपोर्ट टैक्स, टेस्ला की एंट्री तय