Stock Market Closing On 18 April 2024: गुरुवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. बाजार सुबह हरे निशान में बाजार खुला था और सेंसेक्स में 530 अंकों की तेजी दिन के ट्रेड में देखी गई तो निफ्टी में 175 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया. लेकिन ऊपरी लेवल से लौटे मुनाफावसूली के चलते बाजार औंधे मुंह जा गिरा. निफ्टी दिन के हाई से 366 तो सेंसेक्स 1100 अंक नीचे जा लुढ़का. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 454 अंकों की गिरावट के साथ 72,489 और नेशनल स्टॉक एक्चेंसज का निफ्टी 152 अंकों के गिरावट के साथ 21,996 अंकों पर क्लोज हुआ है. निफ्टी 22,000 के नीचे जा गिरा है. 

सेक्टर का हाल 

आज के कारोबार में मीडिया सेक्टर के छोड़कर सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 तेजी के साथ और 26 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 7 तेजी के साथ और 42 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 72,488.99 73,473.05 72,365.67 -0.62%
BSE SmallCap 45,450.47 46,020.93 45,396.27 0.06%
India VIX 13.04 13.39 12.03 3.37%
NIFTY Midcap 100 48,995.70 49,731.20 48,893.25 -0.49%
NIFTY Smallcap 100 16,286.35 16,543.55 16,250.40 -0.28%
NIfty smallcap 50 7,596.40 7,717.65 7,578.40 -0.25%
Nifty 100 22,740.20 23,080.50 22,702.65 -0.57%
Nifty 200 12,282.70 12,464.25 12,261.85 -0.56%
Nifty 50 21,995.85 22,326.50 21,961.70 -0.69%

मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट 

आज के कारोबार में बाजार में मुनाफावसूली के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई डेटा के मुताबिक मार्केट कैप घटकर 393.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जबकि पिछले सत्र में 394.32 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में मार्केट वैल्यू में 1.10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है. 

चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में भारती एयरटेल 4.05 फीसदी, एमसीएक्स इंडिया 3.88 फीसदी, आईसीआईसीआई लॉमबार्ड 3.73 फीसदी और इंडस टावर्स 3.35 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि आईजीएल 5.49 फीसदी, महानगर गैस 4.32 फीसदी, ओबेरॉय रिएल्टी 4.21 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.    

ये भी पढ़ें-

Train for Lok Sabha Poll: इस जोन के रेलवे ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए चलाई स्पेशल ट्रेन