Stock Market Closing On 27th December 2022: इस हफ्ते लगातार दूसरे ट्रेंडिग सेशन में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. मेटल्स बैकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 361 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 60,927 अंकों पर बंद हुआ है जबकि एनएसई का निफ्टी 117.70 अंकों या 0.65 फीसदी के उछाल के साथ 18,132 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर का हाल  भारतीय बाजारों में एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों को छोड़ दें तो सभी सेक्टर शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सबसे बड़ी तेजी मेटल्स सेक्टर में देखने को मिली है. मेटल्स सेक्टर 4.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि निफ्टी आईटी 0.88 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.54 फीसदी, एनर्जी सेक्टर 0.97 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. ऑटो, मीडिया और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में भी तेजी रही. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,927.43 60,986.68 60,405.66 0.60%
BSE SmallCap 28,517.04 28,565.11 28,206.97 1.46%
India VIX 15.29 16.1325 14.925 -4.03%
NIFTY Midcap 100 31,283.75 31,360.50 31,006.10 0.99%
NIFTY Smallcap 100 9,645.80 9,695.25 9,542.60 1.19%
NIfty smallcap 50 4,309.75 4,334.05 4,269.85 1.11%
Nifty 100 18,263.55 18,280.50 18,097.75 0.71%
Nifty 200 9,547.90 9,556.60 9,461.60 0.75%
Nifty 50 18,132.30 18,149.25 17,967.45 0.65%

दो दिनों में 8.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जो संपत्ति का नुकसान हुआ था उसी भरपाई हो चुकी है. निवेशकों की संपत्ति में 2.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. निवेशकों की संपत्ति 277.99 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 280.49 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंची है. दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 8.37 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 

ये भी पढ़ें

Year Ender 2022: रिटेल निवेशकों ने 2022 में दिखाया अपना दम! विदेशी निवेशक अब नहीं तय कर रहे भारतीय बाजार की दिशा दशा