Stock Market Closing On 8th Februray 2023: दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ है. आईटी, मेटल्स और एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने बीएसई सेंसेक्स 377 अंकों की तेजी के साथ 60,663 तो नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज का निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 17,871 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टोरल अपडेट 

आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, , हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबारी सत्र में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर तेजी के साथ तो 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. तो निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर तेजी के साथ तो 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,663.79 60,792.10 60,324.92 00:09:04
BSE SmallCap 28,169.62 28,193.51 27,950.35 0.0076
India VIX 13.60 14.25 13.535 -3.75%
NIFTY Midcap 100 30,944.00 30,982.65 30,629.85 0.0091
NIFTY Smallcap 100 9,478.90 9,487.40 9,385.30 0.0084
NIfty smallcap 50 4,272.75 4,280.30 4,240.45 0.0066
Nifty 100 17,719.85 17,743.90 17,596.85 0.0085
Nifty 200 9,286.70 9,299.15 9,221.35 0.0086
Nifty 50 17,871.70 17,898.70 17,744.15 0.0085

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबारी सेशन में बजाज फाइनैंस 3.14 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.47 फीसदी, रिलायंस 1.99 फीसदी, इंफोसिस 1.75 फीसदी, विप्रो 1.57 फीसदी, एचसीएल टेक 1.50 फीसदी, टीसीएस 1.38 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.32 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.11 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.93 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.82 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 2.24 फीसदी, कोल इंडिया 1.91 फीसदी, लार्सन 1.59 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 1.43 फीसदी, आईशर मोटर्स 1.43 फीसदी, भारती एयरटेल 1.37 फीसदी, भारती एयरटेल 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उचाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप बढ़कर 268.62 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो मंगलवार को 266.05 लाख करोड़ रुपये रहा था.  यानि आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 2.57 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. 

ये भी पढ़ें

RBI: QR कोड स्‍कैन कर निकाल सकेंगे सिक्‍के, RBI 12 शहरों में शुरू करेगा पायलट प्रोजेक्‍ट