Stock Market Closing On 5 December 2023: भारतीय शेयर बाजार का जोश इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन हाई नजर आया. निवेशकों की भारी खरीदारी, खासतौर से बैंकिंग और एनर्जी शेयरों की खऱीदारी की बदौलत बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स ऐतिहासिक हाई पर जाकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स पहली बार 69,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. आज बाजार बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 431 अंकों के उछाल के साथ 69,296 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168 अंकों के उछाल के साथ 20,855 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी एनर्जी स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी एनर्जी 981 अंकों या 3.24 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी फइर ऐतिहासिक हाई पर 47000 के पार जाकर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, मेटल्स, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. पर हेल्थकेयर, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और रियल एस्टेट स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में तेजी बरकार रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ और 16 गिरावट के साथ बंद हुए.  

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 69,296.14 69,381.31 68,954.88 0.63%
BSE SmallCap 41,099.21 41,317.67 40,825.66 0.12%
India VIX 13.46 13.88 11.48 3.58%
NIFTY Midcap 100 44,122.90 44,187.95 43,661.10 0.47%
NIFTY Smallcap 100 14,453.55 14,547.15 14,335.75 0.11%
NIfty smallcap 50 6,716.50 6,758.50 6,656.40 0.27%
Nifty 100 20,949.25 20,957.65 20,783.60 0.92%
Nifty 200 11,275.95 11,280.30 11,192.25 0.85%
Nifty 50 20,855.10 20,864.05 20,711.15 0.81%
         

3 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

शेयर बाजार में तेजी बरकरार रहने के बाद आज के ट्रेड में बीएसई का मार्कैट कैप 346.51 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 343.45 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 3.06 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

चढ़ने - गिरने वाले शेयर 

आज के ट्रेड में अडानी एंटरप्राइजेज 17 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 15.30 फीसदी, एसीसी 8.19 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स 7.27 फीसदी, एबीबी इंडिया 4.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वालों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 3.36 फीसदी, एम एंड एम फाइनेंशियल 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  

ये भी पढ़ें

Wilful Defaulter: 2623 लोग डकार गए बैंकों के 1.96 लाख करोड़ रुपये, 2.09 लाख करोड़ रुपये की कर्जमाफी से बैंकिंग सिस्टम को लगा चूना