Stock Market Closing On 31st March 2023: वित्त वर्ष 2022-23 को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार तरीके से विदाई दी है.  इस वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. बाजार की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अगुवाई में ये तेजी रही जिसके बाद सेंसेक्स 1,000 अंकों के ऊपर जाकर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 1031 अंकों के उछाल के साथ 58,991 अँक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 279 अंकों की तेजी के साथ 17,359 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर में 1.75 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा निफ्टी आईटी में भी 2.45 फीसदी की तेजी रही. एफएमसीजी, एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी शानदार तेजी रही. मिड कैप और स्मॉल कैप सेक्टर के शेयर भी शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 तेजी के साथ और 4 नीचे बंद हुए.  निफ्टी के 50 शेयरों में 43 शेयर तेजी के साथ तो 7 गिरावट के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 58,991.52 59,068.47 58,273.86 0.0178
BSE SmallCap 26,957.01 27,033.49 26,692.09 1.35%
India VIX 12.94 13.63 12.0725 -5.08%
NIFTY Midcap 100 30,035.15 30,144.15 29,907.05 0.0087
NIFTY Smallcap 100 8,994.75 9,023.35 8,903.30 0.0161
NIfty smallcap 50 4,097.70 4,127.70 4,070.15 0.0139
Nifty 100 17,186.15 17,206.85 17,036.10 0.0158
Nifty 200 9,007.90 9,019.45 8,934.80 1.49%
Nifty 50 17,359.75 17,381.60 17,204.65 1.63%

तेजी-गिरने वाले शेयर

आज के ट्रेड में रिलायंस 4.29 फीसदी, नेस्ले 3.30 फीसदी, इंफोसिस 3.19 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.08 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.80 फीसदी, टीसीएस 2.16 फीसदी, विप्रो 1.80 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि सन फार्मा 0.77 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.27 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.24 फीसदी, टाइटन 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.  बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 258.19 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है तो बुधवार को 254.77 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3.42 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने आया है. 

ये भी पढ़ें:

 मालामाल हुए इस शेयर के इन्वेस्टर्स, 10 हजार रुपये को बनाया 11 लाख