Zoho To Hire Employees: दुनियाभर में मंदी की आहट के साथ ही बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी (Jobs) कर रही है. पिछले कुछ दिनों में कई बैंकों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे में एक भारतीय कंपनी ने कुल 1300 कर्मचारियों की भर्ती का प्लान बनाया है. यह कंपनी है Zoho.


यह एक टेक्नोलॉजी बेस सर्विस कंपनी है जो मदुरै के कप्पलुर क्षेत्र में अपने नए ऑफिस का निर्माण (Zoho to Hire Employees) कर रही है. कंपनी ने बताया है कि पिछले कुछ समय में नई भर्तियों की प्रक्रिया धीरे हो गई है , लेकिन लंबी अवधि में कंपनी ग्रामीण इलाकों में अपनी ग्रोथ की गति को बढ़ावा.


कंपनी का क्या है प्लान


कंपनी के सीईओ श्रीधर वेम्बु ने गुरुवार को अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ समय में कंपनी की ग्रोथ धीरे हुई है मगर आने वाले वक्त में यह ज्यादा से ज्यादा लोगों की हाइरिंग पर ध्यान देगी. श्रीधर वेम्बू पहले भारत के सिलिकॉन वैली में काम करते थे. साल 2019 में वह तमिलनाडु के तेनकासी जिले के अपने गांव में आ गए थे. कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेम्बू (Zoho Founder Sridhar Vembu) का यह सपना है कि वह सॉफ्टवेयर के जरिए देश के ग्रामीण इलाकों को भी मजबूत करना चाहते हैं.


ग्रामीण इलाकों के लोगों की हो रही तरक्की


जोहो ने तेनकासी में अपने ऑफिस के सामाजिक और आर्थिक असर का अध्ययन करने के लिए इकोनॉमिक्स कंसल्टिंग ग्रुप को नियुक्त किया है. इस रिपोर्ट से यह पता चला है कि साल 2011 में खोले गए इस ऑफिस के बाद इलाके के लोगों के जीवन स्तर में बहुत बड़ा बदलाव आया है. इसमें 300 लोगों के जीवन स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट इन सभी लोगों से 7,300 मिनट की बातचीत के बाद पब्लिश की गई है.


ये भी पढ़ें-


Adani Group: अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के आरोपों का दिया जवाब, विनोद अडानी से ग्रुप के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी