Train Cancelled List of 24 August 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) आम लोगों के जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा है. हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग रेलवे के सर्विसेज का फायदा उठाते हैं. ऐसे में रेलवे भी लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे ने आज के दिन यानी 24 अगस्त 2022 को कुल 127 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल (Cancel Train List) करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कुल 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल (Reschedule Train List) और 11 ट्रेनों को डायवर्ट (Divert Train List) किया है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे स्टेशन निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट को चेक करना बहुत जरूरी है.


बारिश के कारण रेलवे के संचालन में बाधा
आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में इस समस जबरदस्त बारिश हो रही है. इस कारण रेलवे के संचालन पर भी इसका असर पड़ा है. महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह के रेल पटरियों पर भी पानी भर गया है. इस कारण ट्रेन को संचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. इसके अलावा ट्रेनों के कैंसिल होने का कारण ट्रैफिक ब्लॉक भी होता है. इसके साथ ही कई बार रेलवे में कुछ हादसे हो जाते हैं. ऐसे स्थिति में भी ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ता है.


इन ट्रेनों को किया कैंसिल और रिशेड्यूल
आज के कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में कई तरह के ट्रेनें शामिल है. इसमें मेल, एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेनें जैसे शताब्दी, जनशताब्दी जैसी ट्रेनें भी है. डायवर्ट की गई ट्रेनों में दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02569), मालदा टाउन-सियालदह टाउन (13154), डिबूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12423) समेत कुल 10 ट्रेन डायवर्ट की गई है. वहीं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर (05596), जयनगर-समस्तीपुर (05590), भुवनेश्वर-नुआगांव स्पेशल (08429) समेत कुल 127 ट्रेन इस लिस्ट में शामिल है.


रद्द ट्रेनों की लिस्ट इस तरह करें चेक
आपको बता दें कि रेलवे अपनी यात्रियों की सुविधा के लिए हर दिन की कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम लाइव स्टेशन (NTES) मिलकर जारी करता है. इस लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले NTES की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. वहां आप राइट साइड में Exceptional Trains ऑप्शन को चुनकर इसमें कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट को देख लें.


ये भी पढ़ें-


RBI Governor On Inflation: महंगाई से मिलेगी राहत! आरबीआई गर्वनर बोले, महंगाई दर को 4 फीसदी तक लाने का है लक्ष्य


IDBI Bank Special FD Scheme: अमृत महोत्सव पर आईडीबीआई बैंक ने भी लॉन्च किया स्पेशल एफडी स्कीम, जानें डिटेल्स