Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपका होली पर ट्रेन से घर जाने का प्लान है और आपका अभी तक टिकट नहीं हुआ है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे अब आपके लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिसके जरिए आप कम पैसों में यात्रा कर सकेंगे. 


सस्ते में कर सकेंगे सफर
आपको बता दें होली पर घर जाने के लिए और यात्रियों को सस्ते में सफर करने की सुविधा देने के लिए रेलवे ने यह सेवा शुरू की है. बता दें रेलवे ने अनारक्षित कोच लगाने शुरू कर दिए हैं, जिसमें यात्रि विंडो टिकट लेकर भी सफर कर सकता है. 


बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा
रेलवे की इस सुविधा के तहत आपको टिकट का रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं है. आप बिना रिजर्वेशन के यानी विंडो टिकट लेकर भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. 


महामारी में बंद कर दी थी सुविधाएं
आपको बता दें देशभर में कोरोना महामारी फैलने के बाद रेलवे ने इस तरह की सेवाओं को बंद कर दिया था. फिलहाल स्थितियां सामान्य होने के बाद रेलवे ने फिर से सभी सुविधाओं को शुरू कर दिया है. इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन के एसी कोच में फिर से कंबल, चादर देने की सुविधा शुरू कर दी है. 


अनर‍िज्‍वर्ड कोच की सुविधा शुरू की
रेलवे ने जब अनर‍िज्‍वर्ड कोच को हटा दिया था तो उसके बाद यात्रियों को यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी हो गया था, लेकिन अब आप जनरल टिकट लेकर भी सफर कर सकते हैं. आप विंडो से तुरंत टिकट लेकर भी सफर कर सकेंगे. रेलवे की इस सुविधा के जरिए पहले से ज्यादा संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें: 
Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी 24 मार्च को ला रही FPO, 4300 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान


India's Export: चालू वित्त वर्ष में तेजी से बढ़ेगा देश का निर्यात, 410 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद