Indian Railways Cancel Trains: अगर आपका भी ट्रेन से सफर करने का प्लान है तो रेलवे ने कई ट्रेनों को आज कैंसिल कर दिया है. देशभर में अग्निपथ योजना  (Agnipath Scheme) को लेकर चल रहे विरोध की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. बता दें उपद्रव‍ियों ने अब तक सबसे ज्यादा रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. आपको बता दें आज यानी 20 जून को बिहार, दिल्ली समेत कई रूट्स की ट्रेनों को रद्द किया है. 


किन ट्रेनों को किया गया रद्द
पूर्व मध्य रेलवे ने इस बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने बताया है कि व‍िरोध प्रदर्शन को और यात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. बता दें इसमें बिहार, गुजरात समेत कई रूट्स पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. इसके साथ ही नई द‍िल्‍ली, द‍िल्‍ली, ह‍िसार, रेवाड़ी और मेरठ कैंट रूट की भी ट्रेनें इसमें शामिल हैं. 


आइए चेक करें आज कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-



  • ट्रेन नंबर 19270, मुजफ्फरपुर- पोरबंदर ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 04090, हिसार- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 04469, रेवाड़ी- दिल्ली स्पेशल ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 04990, रेवाड़ी- दिल्ली स्पेशल ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 04434, रेवाड़ी- दिल्ली स्पेशल ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 04089, नई दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 04989, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 04433, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 04435, रेवाड़ी -मेरठ कैन्ट स्पेशल ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 14085  तिलक ब्रिज -सिरसा ट्रेन 20.06.2022 तारीख को कैंसिल रहेगी


यह भी पढ़ें:
PAN Card Correction: पैन कार्ड में गलत जानकारी हो गई है दर्ज, इस तरह फटाफट करें अपडेट


India Post Payment Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड पर देना होगा ज्यादा शुल्क, जानें सभी डिटेल्स