Indian Railways: इंडियन रेलवे ने जुलाई महीने में सबसे अच्छी मासिक माल ढुलाई दर्ज की है. जारी आंकड़ों के मुताबिक रेलवे ने 122.14 मैट्रिक टन की सबसे अच्छी माल ढुलाई दर्ज की. इस माल ढुलाई की फीसदी 9.3 मैट्रिक टन रहा है जो बीते साल जुलाई 2021 से 8.25 फीसदी ज्यादा है. इन आंकड़ों के साथ ही पिछले 23 महीने में रेलवे का सबसे अच्छा मासिक माल लोड रहा है. 


कोयले की ढुलाई में रही तेजी
भारतीय रेलवे ने कोयले में 11.54 मैट्रिक टन की वृद्धिशील लोडिंग प्राप्त की है. इसके साथ ही अन्य सामानों में 1.22 मैट्रिक टन, सीमेंट में 0.56 मैट्रिक टन इसके बाद क्लिंकर और कंटेनर में 0.47 मैट्रिक टन की माल ढुलाई दर्ज की गई है. इसके साथ ही ऑटोमोबाइल लदान के मामले में वृद्धि वित्त वर्ष 2002-23 में जुलाई तक 1698 रेक्स की लदान भी एक आकर्षक आंकड़ा रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष में हुए 994 रेक्स से ज्यादा है.


1 अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक के आंकड़ों में भी बढ़त
1 अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक का लोड हुआ माल 501.53 मैट्रिक टन रहा है जो कि 2021-22 में हासिल की गई 452.13 मीट्रिक टन के मुकाबले 49.40 मैट्रिक टन ज्यादा रहा. इस तरह इसमें 71 फीसदी की ज्यादा ग्रोथ देखी गई है. 


बरसात के सीजन में भी अच्छी माल ढुलाई 
बता दें कि बरसात के सीजन में रेलवे की कई ट्रेनों के रद्द या विलंबित होने की खबरें आती ही रहती हैं और इस दौरान अमूमन माल ढुलाई पर भी असर देखा जाता है. हालांकि इस साल जुलाई का महीना जो बरसात के प्रमुख महीनों में से एक है, इसमें अच्छी माल ढुलाई रेलवे के लिए अच्छा संकेत कहा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें


Railway Update: रेलवे ने किया आज कुल 135 ट्रेनों को कैंसिल, 11 रिशेड्यूल! स्टेशन निकलने से पहले चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम फिर गिरे पर क्या देश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें यहां