Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने ऐसी खबरों का खंडन कर दिया है जिसमें कहा गया था कि इंडियन रेलवे आगे चलकर डीजल से चलने वाली गाड़ियों के ऊपर सरचार्ज लगाने वाला है. भारतीय रेलवे ने ऐसी खबरों का खंडन कर दिया है और कहा है कि इस तरह की कोई योजना नहीं है.


दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते भारतीय रेलवे अपनी डीजल से चलने वाली गाड़ियों के टिकटों के दाम बढ़ाने वाली है और रेल यात्रियों पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है. 


हालांकि रेलवे ने इस खबर का पूरी तरह खंडन कर दिया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए ये कह दिया है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. ये खबर पूरी तरह आधारहीन है और ना ही रेलवे की ऐसी कोई योजना है.



इस तरह की खबरों से आप विचलित ना हों और ना ही ये सोचें कि कुछ खास गाड़ियों के टिकटों के दाम में इजाफा होने वाला है. रेलवे ने इस ट्वीट के जरिए ये साफ कर दिया कि यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल रेलवे को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं और कई बार इनमें गलत खबरों या फेक खबरों का प्रसार भी हो जाता है. यात्रियों को इन पर भरोसा करने से पहले आधिकारिक फैसलों की जानकारी ले लेनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel के दाम ना घटाने पर पेट्रोलियम मंत्री ने क्या दी दलील, राज्यों पर डाली ये जिम्मेदारी


Gaushala Economy: छुट्टा जानवरों की समस्या दूर करने के लिए गोशाला अर्थव्यवस्था पर रोडमैप तैयार कर रहा नीति आयोग