IRCTC Tour Package: नए साल में अगर आपका भी धार्मिक यात्रा करने का प्लान है तो IRCTC आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको वैष्णों देवी, स्वर्ण मंदिर, मंसा देवी मंदिर जैसे कई स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इस पैकेज में आपको कई खास पर्यटक स्थल भी घूमने को मिलेंगे. इस पैकेज के बारे में IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी है. अगर आपका भी प्लान है तो आप फटाफट पैकेज की पूरी डिटेल्स चेक कर लें-
IRCTC ने किया ट्वीटIRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. IRCTC ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत के कुछ सबसे पवित्र धार्मिक स्थल जैसे वैष्णों देवी, स्वर्ण मंदिर, मंसा देवी मंदिर के दर्शन करें. इसके अलावा ताजमहल, आगरा फोर्ट और बाघा बॉर्डर भी घूमें.
- पैकेज का नाम - उत्तर भारत दर्शन विद माता वैष्णों देवी
- ट्रैवलिंग मोड - भारत दर्शन ट्रेन
- प्रस्थान का स्टेशन और समय - राजमुंदरी स्टेशन, 00.05 बजे
- कितने दिन का होगा टूर - 8 रात और 9 दिन
- टूर सर्किट - आगरा, मथुरा, माता वैष्णों देवी, अमृतसर और हरिद्वार
- प्रस्थान की तारीख - 19 मार्च 2022
- पैकेज का खर्च - 8510 रुपये प्रति व्यक्ति
कितना आएगा खर्च इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो इसमें स्टैंडर्ड कैटेगिरी के लिए आपको 8510 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा और कंफर्ट कैटेगिरी के लिए 10400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा 5 साल से छोटे बच्चे और 5 साल के बच्चे के लिए कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होगा. इससे बड़े बच्चों के लिए पूरा किराया लगेगा.
पैकेज की जरूरी बातें-
- इस टूर पैकेज में रहने की व्यवस्था धर्मशाला में होगी. इसमें आपको मल्टी शेयरिंग बेसिस पर रहने को मिलेगा.
- खान में मॉर्निंग टी, कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हर दिन 1 लीटर ड्रिकिंग वॉटर की बोतल मिलेगी.
- इसके अलावा पैकेज में रोड ट्रांसपोर्ट के लिए नॉन एसी की सुविधा मिलेगी.
बुकिंग के लिए इन नंबरों पर करें संपर्कइस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8287932227 और 8287932319 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए अपना बुकिंग करा सकते हैं.
यहां पढ़ें पूरी डिटेल्सइसके अलावा इस लिंक https://bit.ly/3DJpAQP के जरिए आप पैकेज की पूरी डिटेल्स पढ़ सकते हैं.