IRCTC Tour Package: आने वाले दिनों में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. रेलवे आपके लिए दक्षिण दर्शन का खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको दक्षिण की सैर करने का मौका मिलेगा. इसमें आपको कंफर्ट, स्टैंडर्ड और बजट तीनों ही क्लास के ऑप्शन मिलेंगे. यह पैकेज 8 दिन और 7 रातों का होगा. 

  • पैकेज का नाम - दक्षिण दर्शन यात्रा
  • डेस्टिनेशन कवर्ड - तिरुपति - रामेश्वरम - मदुरै - कन्याकुमारी
  • ट्रैवलिंग मोड - स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
  • डिपार्चर - मुंबई
  • क्लास - कंफर्ट/ स्टैंडर्ड/बजट
  • तारीख - 17 सितंबर 2022
  • बोर्डिंग - डीबोर्डिंग प्वाइंट - मुंबई (CSMT) - कल्याण - पुणे - सोलापुर

कितना आएगा खर्च?अगर प्रति व्यक्ति किराए की बात की जाए तो कंफर्ट क्लास का किराया 23,950 रुपये प्रति व्यक्ति है. स्टैडर्ड क्लास का 15,650 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा. इसके अलावा बजट क्लास का किराया 13,950 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा. 

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा

कंफर्ट क्लास- इस पैकेज में 3 एसी क्लास में टिकट होगास्टैंडर्ड इकोनॉमी एसी रूम की सुविधा मिलेगीब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा2 लीटर पानी की बोतल प्रति दिनट्रैवल इंश्योरेंस

स्टैंडर्ड क्लास-स्लीपर क्लास से होगी ट्रेन की यात्रास्टैंडर्ड इकोनॉमी NAC रूम की सुविधा मिलेगीब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन मिलेगीट्रैवल इंश्योरेंस

बजट क्लास-इसमें ट्रेन की यात्रा स्लीपर क्लास में होगीधर्मशाला या फिर हॉल में रहने की सुविधा मिलेगीब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन मिलेगीट्रैवल इंश्योरेंस

चेक करें ऑफिशियल लिंकइस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी दे लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3xzjQsV पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको पैकेज की पूरी डिटेल्स मिल जाएंगी. 

यह भी पढ़ें:EPFO अकाउंट होल्डर्स को मिलता है 7 लाख का फायदा! स्कीम का लाभ का उठाने के लिए करें यह काम

Glass Business Update: फ़िरोज़ाबाद के कांच कारोबारी मुश्किल में, 250 करोड़ रुपये का अबतक हुआ नुकसान