Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर महिलाओं को ट्रेन में कंफर्म सीट मिलने में परेशानी होती है तो रेलवे ने महिलाओं के लिए खास सुविधा शुरू की है. अब से ट्रेन में भी मेट्रो की तरह महिलाओं के लिए सीट आरक्षित की सुविधा शुरू हो जाएगी. इसके लिए रेलवे ने खास प्लान बनाया है.

सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे प्लानआपको बता दें इंडियन रेलवे ने लंबी दूरी वाली यात्रा के लिए महिलाओं के लिए बर्थ रिजर्व की है. बता ये सुविधा खास महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई प्लान बनाए जा रहे हैं. 

केंद्रीय रेल मंत्री ने दी जानकारीकेंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में महिलाओं की यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने रिजर्व बर्थ की सुविधा शुरू की है. इसके साथ ही कई अन्य सुविधाओं पर काम चल रहा है. 

राजधानी, दुरंतो में भी आरक्षित रहेंगी सीटकेंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि अगर कोई भी महिला यात्री लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करती है तो उसमें स्लीपर क्लास में 6 बर्थ आरक्षित रहेंगी. इसके अलावा अगर राजधानी, दुरंतो, गरीब रथ जैसी ट्रेनों की बात करें तो इसमें थर्ड एसी कोच में भी 6 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. 

सीनियर सिटीजन को भी मिलती हैं लोअर बर्थइसके अलावा रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए भी आरक्षित सीटों की सुविधा दी है. बता दें सीनियर सिटीजन को स्लीपर क्लास में 6 से 7 लोअर बर्थ, एसी टियर 3 में 5 लोअर बर्थ, और एसी टियर 2 में 4 लोअर बर्थ आरक्षित की गई हैं. 

यह भी पढ़ें: Central Government: मोदी सरकार युवाओं को दे रही 25000 रुपये प्रति माह और पक्की नौकरी, फटाफट जानें क्या है प्लान?

Indian Railways: ट्रेन में सफर से पहले जान लें जरूरी बात, रेलवे ने कई नियमों में कर दिया बदलाव, अब से यात्री...