Indian Railways Update: अगर आपने भी 12 से 17 मई के बीच में अपने घर जाने के लिए टिकट करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इन दिनों रेलवे के कुछ रूट्स पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने इस बारे में यात्रियों को जानकारी दे दी है. बता दें पूर्व मध्‍य रेलवे (East Central Railway) की ओर से समस्‍तीपुर-मुक्‍तापुर खंड (Samastipur-Muktapur section) पर इंज‍ीन‍ियर‍िंग काम की वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

बिहार रूट्स की ट्रेनों पर दिखेगा असरआपको बता दें इस कार्य की वजह से बिहार रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर असर देखने को मिलेगा. इस काम की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का भी फैसला लिया है. 

यात्री पहले चेक कर लें अपनी ट्रेन का शेड्यूलपूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इंजीनियरिंग ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. यात्री सफर से पहले अपनी ट्रेन का शेड्यूल और स्टटेस जरूर चेक कर लें, जिससे उन्हें कोई भी परेशानी न हो. 

13 मई को भी हुआ बदलाव 13 मई 2022 को अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - समस्तीपुर-हसनपुर रोड-खगड़िया की जगह समस्तीपुर-बरौनी-खगड़िया के रास्ते से होकर जाएगी. रास्ते में हो रहे काम की वजह से इस ट्रेन के रूट में बदलाव कर दिया गया है. 

इस ट्रेन को किया शार्ट टर्मिनेटइसके अलावा रेलवे ने 12 मई से लेकर 15 मई के बीच में ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन जयनगर की जगह समस्तीपुर स्टेशन पर अपने सफर को खत्म करेगी. 

शार्ट ओरिजिनेशन की गई ये ट्रेनइसके अलावा रेलवे ने 14 मई 2022 को जयनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर - 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को जयनगर की जगह पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. इसके साथ ही जयनगर से 17 मई, 2022 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन से चलायी जाएगी.

रेलवे ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से संचालित होने वाली ट्रेन संख्या - 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस रूसेरा घाट 14 मई, 2022 को समस्तीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

यह भी पढ़ें: IRCTC दे रहा 3 दिन गुजरात घूमने का मौका, सिर्फ 8,000 रुपये आएगा खर्च, रहने-खाने की सुविधा होगी फ्री

IPO Update: आज ओपन हो गए इन 2 दिग्गज कंपनियों के IPO, करीब 14000 रुपये लगाकर कमाएं मुनाफा, चेक करें डिटेल्स