Northern Railway: भारतीय रेलवे इन दिनों बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. कहीं डबल लेन ट्रैक बिछाया जा रहा है है तो कहीं स्टेशनों को मॉडर्न बनाया जा रहा है. इन कामों को पूरा करने के लिए रेलवे को ट्रैफिक ब्लॉक लेना पड़ता है. इस बार नॉर्दर्न रेलवे ने अंबाला डिवीजन के राजपुरा-भटिंडा सेक्शन पर मेंटेनेंस के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. अंबाला डिवीजन के तापा-रामपुरा फूल स्टेशन पर रेलवे लाइन को डबल करने के लिए इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसके अलावा लहरा मुहब्बत-रामपुरा फूल-तापा और हड़िया सेक्शन पर डबलिंग का काम किया जाना है. इसके चलते कई ट्रेनों को कैंसिल और डायवर्ट किया गया है. आइए एक नजर इस ट्रैफिक ब्लॉक से प्रभावित होने वाली ट्रेनों पर डाल लेते हैं. 


ये ट्रेनें की गईं कैंसिल 


04548 भठिंडा-अंबाला पैसेंजर 2 मई से 7 मई तक नहीं चलाई जाएगी. 04547 अंबाला-भठिंडा पैसेंजर भी 2 से 7 मई तक कैंसिल रहेगी. 14509 धुरी-भठिंडा को 2 मई से 7 मई तक नहीं चलाया जाएगा. 14510 भठिंडा-अंबाला कैंट भी 2 से 7 मई तक कैंसिल रहेगी. 04765 धुरी-भठिंडा पैसेंजर 7 मई को नहीं चलेगी. इसके अलावा  04766 भठिंडा-धुरी पैसेंजर भी इस तारीख को नहीं चलाई जाएगी. 14507 दिल्ली जंक्शन-फजिल्का एक्सप्रेस 2 मई से 7 मई तक रद्द रहेगी. साथ ही 14508 फजिल्का-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस को भी इन दिनों में नहीं चलाया जाएगा. 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 2 मई से 7 मई तक रद्द रहेगी. 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस भी इतने ही दिन नहीं चलाई जाएगी. 14509 धुरी जंक्शन-भठिंडा एक्सप्रेस को भी 2 से 7 मई तक कैंसिल कर दिया गया है. 14510 भठिंडा-अंबाला कैंट को भी 2 मई से 7 मई तक नहीं चलाया जाएगा.


शार्ट टर्मिनेट होंगी इतनी ट्रेन  


14735 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस भठिंडा से अंबाला के बीच 2 से 7 मई तक नहीं चलाई जाएगी. 14525 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर इंटर सिटी एक्सप्रेस भी अंबाला से भठिंडा के बीच 2 से 7 मई तक रद्द रहेगी. 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस को भठिंडा से ऋषिकेश के बीच 2 से 6 मई तक नहीं चलाया जाएगा. 


ये ट्रेनें की गईं डायवर्ट 


रेलवे ने 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को जाखल, मानसा और भठिंडा के रास्ते 30 अप्रैल से 6 मई तक चलाने का फैसला किया है. 12456 बीकानेर जंक्शन-दिल्ली सराय रोहिल्ला को 30 अप्रैल से 6 मई तक भठिंडा, मानसा और जाखल होकर निकाला जाएगा. 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर जंक्शन को 30 अप्रैल से 6 मई तक जाखल, मानसा और भठिंडा के रास्ते निकाला जाएगा. 12485 नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को 2 मई से 6 मई तक जाखल, मानसा और भठिंडा के रास्ते चलाया जाएगा. 12486 श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस 4 से 7 मई तक भठिंडा, मानसा और जाखल के रास्ते चलेगी. 04529 वाराणसी-भठिंडा स्पेशल 4 मई को मुरादाबाद, नई दिल्ली, जाखल, मानसा और भठिंडा होकर निकलेगी. इसके अलावा 04530 भठिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस 3 और 6 मई को भठिंडा, मानसा, जाखल, नई दिल्ली, मुरादाबाद होकर चलेगी.


ये भी पढ़ें 


IMF Report: भारतीय इकोनॉमी पर आईएमएफ को पूरा भरोसा, बढ़ा दिया ग्रोथ का अनुमान