Mumbai To Delhi AC Train Will Start : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नए साल की शुरूआत (New Year 2023) पर अपने रेलयात्रियो को शानदार न्यू ईयर गिफ्ट (New Year Gift) दिया है. अब रेल यात्रियो को मुंबई सेंट्रल स्टेशन (Mumbai Central Station) से नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi Station) के बीच नई एसी स्पेशल ट्रेन (New AC Special Train) की सुविधा मिलने जा रही है.


कब से होगी शुरूआत  


रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली के बीच स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 09003/09004 का संचालन शुरू किया गया है. ट्रेन संख्या- 09003 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 23.12.2022, 30.12.2022 तथा 06.01.2023 को मुंबई सेंट्रल से शाम 04.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 


दिल्ली से कब होगी वापसी 


वही दूसरी ओर वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या- 09004 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल स्पेशल 24.12.2022, 31.12.2022 तथा 07.01.2023 को नई दिल्ली से दोपहर 02.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहूँचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा तथा मथुरा ज॰ स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.


कई ट्रेन हो रही रद्द 


भारतीय रेलवे से हर रोज कई ट्रेन रद्द की जा रही है, रेलवे ने आज गुरुवार को 246 ट्रेनों को रद्द किया है, जिसमें 224 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द हैं. साथ ही 22 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. 26 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. इसके अलावा, 22 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं. 


बताया क्या है वजह 


भारतीय रेलवे ने अपने वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा कि कई ट्रेनों को मरम्मत और परिचालन के अलावा कोहरे के कारण रद्द किया है. कोहरे के कारण बहुत सी ट्रेनें लेट चल रही हैं. कोहरे के कारण राजधानी-दुरंतो एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रेलवे ने बिहार, यूपी, नई दिल्ली महाराष्ट्र, राजस्थान आदि जगहों को जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया है.


ये भी पढ़ें


Twitter Elon Musk: निवेशकों ने कहा, अब ट्विटर चलाने के लिए अनुकूल नहीं है एलन मस्क!