Train Cancelled List on 9 December 2023: रेलवे आम लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं और रेलवे भी रोज हजारों ट्रेनों का संचालन करता है. मगर कई बार अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या उनके टाइम में बदलाव कर दिया जाता है. ऐसे में पैसेंजर्स को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. अगर आपको भी आज यानी शनिवार 9 दिसंबर को ट्रेन से कहीं सफर करना है तो बता दें कि उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किए गए हैं. आप इन ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही यात्रा के लिए निकले.


इन ट्रेनों को किया गया रद्द-


1. ट्रेन नंबर 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस को 8 दिसंबर के लिए रद्द कर दिया गया है.
2. ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16 दिसंबर तक के रद्द है.
3. ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 17 दिसंबर तक के लिए रद्द है.
4. ट्रेन नंबर 14213/14214 वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी 17 दिसंबर तक के रद्द है.
5. ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल 8 दिसंबर को रद्द है.
6. ट्रेन नंबर 05167 बलिया-शाहगंज अनरिजर्व स्पेशल को 16 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
7. ट्रेन नंबर 05168 शाहगंज-बलिया अनरिजर्व स्पेशल को 16 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है.




इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव


रेलवे ट्रैक के मरम्मत के कार्य, खराब मौसम या किसी अन्य वजहों से कई बार ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जाता है. उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जिनके रूट में बदलाव किया गया है. आप इन ट्रेनों की लिस्ट को देखकर ही घर से निकलें. इससे बाद में होने वाली असुविधा से आप बच जाएंगे.




दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं है कोहरे का असर


ट्रेन के अलावा फ्लाइट के ऑपरेशन की बात करें तो फिलहाल दिल्ली में कोहरे का असर ज्यादा नहीं है. ऐसे में यहां फ्लाइट्स का ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहा है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि फिलहाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन सामान्य रूप से चल रहा है और यात्रियों को एंट्री के लिए औसतन 3 से 10 मिनट तक का वक्त लग रहा है.






ये भी पढ़ें-


Temasek: भारत में बड़े निवेश के मूड में है सिंगापुर की टेमासेक, वित्त मंत्री से कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने की मुलाकात