Vande Bharat Express Train: बदलते वक्त के साथ ही इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने भी कई तरह के बदलाव आए हैं. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को हर दिन नई तरह की सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है. उन्हीं में से एक है सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) . अब तक देश में कुछ चार वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सका है और जल्द ही 5वीं ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली के बाद देशवासियों को 5वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 5वीं वंदे भारत ट्रेन (5th Vande Bharat Train) को 10 नवंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. अब तक चारों वंदे भारत ट्रेन नॉर्थ और मध्य भारत में चल रही हैं और अब 5वीं ट्रेन का संचालन साउथ में किया जाएगा. यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु और मैसूर (Chennai-Bengaluru and Mysore) के बीच चलेगी. यह ट्रेन करीब 483 किलोमीटर का सफर तय करेगी.


अब तक किन रूटों पर चल रही वंदे भारत ट्रेन


गौरतलब है कि अब तक देश में चार वंदे भारत ट्रेन चल रही है. यह ट्रेनें नई दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन के रूट्स के बीच चल रही हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने दो वंदे भारत ट्रेन गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा के बीच चलने वाली ट्रेनों का उद्घाटन किया है.


जानें वंदे भारत ट्रेन की खासियत


आपको बता दें कि पिछले दो वंदे भारत ट्रेन में कई तरह के चेंज किए गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस मामले पर कहा है कि जैसे नई ट्रेन आती जाएंगी उनमें टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी. पिछली दो वंदे भारत ट्रेन केवल 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है. यह ट्रेन फिलहाल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही हैं जिसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे (Automatic Doors)  लगे हैं. इसकी सीट 180 डिग्री तक रोटेट हो जाती है. 


इसमें सीसीटीवी कैमरे (CCV), वैक्यूम टॉयलेट, पावर बैकअप, जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम (GPS Information System) जैसे कई मॉडर्न टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. आपात स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिए आप पुश बटन स्टॉप का यूज कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Retail Sales: सितंबर के महीने में लोगों ने जमकर की शॉपिंग! रिटेल बिजनेस में प्री-कोविड दौर के मुकाबले 21% की बढ़त