Fixed Deposit Rates Hike: रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले कुछ वक्त में अपने रेपो रेट (RBI Repo Rate) में लगातार इजाफा किया है. केंद्रीय बैंक ने यह फैसला देश में बढ़ती महंगाई (Inflation Rate)  को देखते हुए लिया है. ऐसे में इसका सीधा असर आम लोगों को पर पड़ा है. जहां एक तरफ रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण होम लोन, कार लोन, एजुकेशन जैसे कर्ज महंगे हुए हैं, वहीं बैंकों की डिपॉजिट स्कीम्स जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में लगातार कई बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज (FD Rates) दरों में इजाफा किया है. अब इस लिस्ट में इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) का नाम भी जुड़ गया है.


इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों को एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट रेट्स पर किया गया है. नई दरें 13 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगी. बैंक ने अपने 7 दिनों से लेकर 3 साल तक की एफडी रेट्स में इस बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस अवधि में बैंक 3.25% से लेकर 5.85% तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. आइए हम आपको बैंक की अलग-अलग अवधि पर ऑफर की जानें वाले ब्याज दर (Indian Overseas Bank FD Rates) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलेगा यह ब्याज दर-
बैंक अपनी 7 से 14 दिन की अवधि की एफडी पर 3.00% के बजाय 3.25% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 15 से 29 दिन की एफडी पर 3.00% के बजाय 3.25% ब्याज दर दिया जा रहा है. 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.00% की जगह 3.35% ब्याज दर बैंक द्वारा दिया जाएगा. 61 से 90 दिन की एफडी पर 3.75%, 91 से 120 दिन की एफडी पर 4.00% के बजाय 4.10% ब्याज दर, 121 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर 4.00% से बजाय 4.10% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. 180 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी पर 4.50% की जगह 4.65% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. 270 से 1 साल के कम की एफडी पर 4.60% के बजाय 4.65%, 1 साल से 2 साल के बीच (444 दिन छोड़कर ) 5.45% के बजाय 5.50% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा हैं.


इंडियन ओवरसीज बैंक ने 444 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम भी लॉन्च की है. इस स्कीम को तहत अब आपको 444 दिन में 5.60% के बजाय 5.65% ब्याज दर मिलेगा. वहीं 2 से 3 साल की एफडी पर 5.45% के जगह 5.60% ब्याज दर मिलेगा. वहीं 1000 दिन की एफडी पर 6.00% ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा हैं. वहीं बात करें 3 से अधिक सालों की एफडी की तो इस पर बैंक 5.70% के बजाय 5.85% ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर अपने ग्राहकों को किया जा रहा है.


सीनियर सिटीजन को मिलेगा यह फायदा
इंडियन ओवरसीज बैंक अपनी सीनियर सिटीजन कस्टमर्स (FD Rates for Senior Citizen IOC) को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं 80 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटीजन को 0.75% ज्यादा ब्याज दर नॉर्मल ग्राहकों से दिया जाता है. इंडियन ओवरसीज बैंक के अलावा हाल ही में एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 9 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें-


Tata Automotive Industry: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टाटा की बंपर हुई बिक्री, 3 टॉप मॉडल्स की रही डिमांड


Anand Mahindra Twitter: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मजेदार वीडियो, लिखा- बप्पा हमें किस तरह से कह रहे गुडबाय