Stock Market Closing On 23rd December 2023: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा है. ग्लोबल संकतों और निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में में रैली के चलते बाजार ये तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 320 अंकों की तेजी के साथ 60,941 तो एनएसई का निफ्टी 91 अंकों के उछाल के साथ 18,119 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज का कारोबारी सत्र में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल्स, रियल एस्टेट, इंफ्रा सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी का 50 शेयरों में 32 तेजी के साथ तो 18 गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 सेयरों में 19 तेजी के साथ तो 11 गिरावट के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,923.80 61,113.27 60,761.88 00:07:12
BSE SmallCap 28,533.33 28,725.50 28,527.21 -0.34%
India VIX 13.62 14.26 13.48 -1.23%
NIFTY Midcap 100 31,273.80 31,297.80 31,029.55 0.56%
NIFTY Smallcap 100 9,566.50 9,611.80 9,551.30 -0.03%
NIfty smallcap 50 4,311.40 4,317.30 4,287.00 0.53%
Nifty 100 18,249.35 18,292.50 18,203.85 0.44%
Nifty 200 9,541.00 9,554.80 9,511.25 0.45%
Nifty 50 18,118.55 18,162.60 18,063.45 0.50%

तेजी वाले शेयर्स 

आज का कारोबारी सत्र में एचयूएल 1.89 फीसदी, सन फार्मा 1.85 फीसदी, टीसीएस 1.56 फीसदी, इंफोसिस 1.48 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.45 फीसदी, एसबीआई 1.41 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.33 फीसदी, एचसीएल टेक 1.24 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.10 फीसदी, भारती एयरटेल 1.09 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

गिरने वाले शेयर्स 

आज जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट 4.62 फीसदी, एनटीपीसी 0.89 फीसदी, टाटा स्टील 0.73 फीसदी, लार्सन 0.58 फीसदी, रिलायंस 0.54 फीसदी टाइटन 0.26 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.16 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.   

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 280.81 लाख करोड़ रुपये रहा है जो शुक्रवार 20 जनवरी को 280.24 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि निवेशकों की संपत्ति में 57000 करोड़ रुपये का उछाल आया है. 

ये भी पढ़ें-

Budget 2023: निर्मला सीतारमण केंद्रीय कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, कर सकती हैं ये बड़े ऐलान!