Smartwatch Market Share in India: भारत के स्मार्टवॉच बाजार (Smartwatch Market) ने सालाना आधार पर 300 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है. साथ ही भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है और खुद दूसरे स्थान पर आ गया है. इस बारे में काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) ने एक नई रिपोर्ट पेश की है. इसके अनुसार भारत में चीन से ज्यादा वॉच बिकी.


काउंटरपॉइंट के स्मार्टवॉच ट्रैकर रिपोर्ट की माने तो, जून तिमाही में दुनियाभर के स्मार्टवॉच मार्केट में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. भारत का स्मार्टवॉच मार्केट चार गुना से ज्यादा 347 प्रतिशत बढ़ गया है. इस वृद्धि के साथ चीन को पीछे छोड़ दिया है और खुद दूसरे पायदान पर पंहुचा है.  


ऐसे बढ़ी वॉच की सेल 
काउंटरपॉइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर सुजोंग लिम का कहना है कि एंट्री लेवल ब्रांड्स (Level Brands) ने ही भारतीय बाजार को आगे बढ़ाया है. जून तिमाही के दौरान, भारतीय बाजार में शिप किए गए 30% मॉडल 50 डॉलर यानी 4000 रुपए से कम में बिके. लिम ने कहा कि देश के स्मार्टवॉच ब्रांड्स ने यूजर्स के लिए कम कीमत में वॉच को मार्केट में उतारा जिससे वॉच की सेल बढ़ी है.


चीन क्यों हुआ पीछे 
चीन अपने देश में आर्थिक मंदी के कारण इस बाजार में पिछड़ गया. इसमें प्रमुख चीनी ब्रांड जैसे Huawei, Imoo और Amazfit में गिरावट देखी गई है. चीन, जो पिछली तिमाही में दूसरे स्थान पर था वो अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वही जो यूरोप, पिछली तिमाही में तीसरे स्थान पर था, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. 


ये भारतीय ब्रांड रहे हावी
भारत ने जून तिमाही में Fire-Bolt और Noise की सबसे ज्यादा स्मार्टवॉच की शिप की हैं. घरेलू ब्रांड फायर-बोल्ट और नॉइज़ दुनिया के चौथे और 5वें सबसे बड़े ब्रांड बने गए हैं. फायर-बोल्ट भारत में नंबर वन ब्रांड बन गया हैं, जबकि 298% की YoY ग्रोथ के बावजूद Noise भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना हैं. 


ये भी पढ़ें-


IRCTC Data Monetization Update : अब यात्री और ग्राहको के डेटा को नहीं बेचेगी IRCTC, विरोध के बाद वापस लिया टेंडर


Income Tax News: ऑनलाइन गेम्स में मोटी रकम जीतकर टैक्स नहीं चुकाने वालों पर कसेगा शिकंजा, पेनाल्टी के साथ देना होगा टैक्स