India Unemployment Rate : देश में रोजगार के मोर्चे पर बुरी खबर सामने आ रही है. देश में रविवार को सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने बेरोजगारी का डेटा जारी कर दिया है. भारत में बेरोजगारी दर (India Unemployment Rate) दिसंबर महीने 2022 में बढ़कर 8.30 फीसदी पर पहुंची है. यह पिछले 16 महीनों में सबसे ज्यादा रही है. इसमें गांवों से ज्यादा शहरी क्षेत्रों में हालात काफी खराब रहा है. CMIE आकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा राज्य में 37.4 फीसदी रही है, वही सबसे कम ओडिशा राज्य में 0.9 यानि 1 प्रतिशत के भी नीचे बेरोजगारी दर रही है.

शहरी और गांवों के देखें हालात 

डेटा के मुताबिक, शहरों में बेरोजगारी दर दिसंबर 2022 में बढ़कर 10.09 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले महीने 8.96 फीसदी पर रही थी. वहीं, ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर 7.55 फीसदी से घटकर 7.44 फीसदी हो गई है. इससे पहले नवंबर माह 2022 में बेरोजगारी दर 8.00 फीसदी रही थी. देखें राज्यों की स्थिति क्या रही....

 

राज्य बेरोजगारी दर (प्रतिशत)
बिहार  19.1%
असम  4.7%
हरियाणा  37.4%
हिमाचल  7.6%
जम्मू-कश्मीर 14.8%
झारखंड  18.0%
राजस्थान  28.5%
तेलंगाना  4.1%
उत्तर प्रदेश 4.3%
दिल्ली  20.8%
उत्तराखंड  4.3%
छत्तीसगढ़  3.4%
गोवा 9.9%
गुजरात 2.3%
मेघालय  2.7%
पश्चिम बंगाल 5.5%
मध्य प्रदेश 3.2%
त्रिपुरा  14.3%

 

जानिए कितनी रही बेरोजगारी दर 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CMIE के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश व्यास का कहना है कि बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी उतनी बुरी नहीं है, जितनी दिख सकती है. उन्होंने कहा कि क्योंकि इससे पहले श्रम भागीदारी की दर में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. यह दिसंबर में बढ़कर 40.48 फीसदी हो गई, जो 12 महीनों में सबसे ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें

Jan Aushadhi Kendra: देशभर में खोले जाएंगे 10,000 जनऔषधि केंद्र, 743 जिलों को किया जाएगा शामिल, जानें क्या है प्लान