India's Export: रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग, कपड़ा और रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का वस्तुओं का निर्यात फरवरी में 21 तारीख तक 26.4 प्रतिशत बढ़कर 25.33 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच निर्यात 20.04 अरब डॉलर रहा था.


निर्यात का आंकड़ा 400 अरब डॉलर को करेगा पार
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों अप्रैल-जनवरी में निर्यात 46.53 प्रतिशत बढ़कर 335.44 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 228.9 अरब डॉलर था. मंत्रालय को उम्मीद है कि निर्यात चालू वित्त वर्ष के अंत तक 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा.


रत्न और आभूषण का निर्यात
आपको बता दें चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश का रत्न और आभूषण निर्यात 6.5 फीसदी बढ़कर 32.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. उद्योग संगठन रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने इसकी जानकारी दी थी. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दस महीनों में रत्न और आभूषण निर्यात 30.40 अरब डॉलर रहा था.


जानें क्या है सरकार का फोकस?
पीयूष गोयल ने 'IIJS सिग्नेचर 2022' के सालाना समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना चाहता है लिहाजा घरेलू एवं निर्यात वृद्धि दोनों पर ही खास ध्यान रहेगा. गोयल ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र का योगदान सात प्रतिशत है और इसमें करीब 50 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है. उन्होंने कहा, "बजट 2022 ने इस क्षेत्र की वृद्धि और वैश्विक रत्न एवं आभूषण कारोबार में भारत की मौजूदगी बढ़ाने की राह प्रशस्त की है." 


यह भी पढ़ें:
LPG Gas Agency खोलकर हर महीने करें 3 से 4 लाख की कमाई, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जल्दी करें


Indian Railways: कोरोना के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव, कई ट्रेनें हो जाएंगी बंद