Billionaires in India: भारत भले ही एक विकासशील देश है, लेकिन अरबपतियों की संख्या के मामले में यह अमेरिका (US) और चीन (China) जैसे देशों को टक्कर दे रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2024 में भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है. अमेरिका में अरबपतियों की संख्या 835 और चीन में 427 है. हाल ही में एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
पिछले एक साल 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32 नए लोग भारत में अरबपतियों की सूची में शामिल हुए हैं. जबकि 2015 से इस आंकड़े में 123 फीसदी का उछाल आया है. भारत में बीते एक साल में अरबपतियों की कुल संपत्ति 42.1 फीसदी की उछाल के साथ 905.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.
अमेरिका और चीन भी दौड़ में शामिल
जहां बीते एक साल में अमेरिका में अरबपतियों की लिस्ट में 84 नए लोग जुड़े हैं, वहीं चीन में 93 लोग इस लिस्ट से बाहर हो गए. अमेरिका में अरबपतियों की कुल संपत्ति 4.6 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 5.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, वहीं अगर चीन की बात करें, तो यहां अरबतियों की कुल संपत्ति 1.8 ट्रिलियन डॉलर से गिरकर 1.4 ट्रिलियन डॉलर तक आ गई है.
साल 2024 में दुनियाभर में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इनकी संख्या 2015 में 1,757 थी, जो इस साल बढ़कर 2,682 हो गई. इनकी कुल संपत्ति भी 6.3 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 14 ट्रिलियन डॉलर हो गई है, जो 121 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है.
भारत के और आगे बढ़ने की है संभावना
रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ कि 2015 से लेकर 2020 तक वैश्विक स्तर पर अरबपतियों की संपत्ति में सालाना 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि 2020 से यह 1 फीसदी पर स्थिर रह गई है. हालांकि, अमेरिका, यूरोप, मध्य-पूर्व, अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों से आए आंकड़े को इसमें शामिल नहीं किया गया है.
इस साल 2,682 अरबपतियों में से 1,877 खुद अपने दम पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं, जबकि 805 अरबपति ऐसे हैं, जिन्हें अपनी संपत्ति विरासत में मिली है. भारत के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि यहां अगले एक दशक में अरबपति उद्यमियों की संख्या में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है..
Income Tax Return : ITR फाइल करने में इस राज्य की महिलाएं हैं सबसे आगे, गुजरात और UP को भी दे दी मात