India GDP Growth: कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन संकट के बीच भी भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती देखने को मिल रही है. IMF ने कहा कोरोना महामारी के दौरान भारत सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है. इस वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 8.2 फीसदी रहने का अनुमान है.

विकास दर 8.2 फीसदी रहने का अनुमानआईएमएफ वर्ल्ड आउटलुक के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 8.2 फीसदी और अगले साल 6.9 फीसदी रहने का अनुमान है. इस वित्तीय वर्ष के अनुमानों के मुताबिक, भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, लेकिन जनवरी के बाद से विकास दर में (0.8 प्रतिशत अंक) की कमी देखने को मिली है.

रूस-यूक्रेन संकट का दिख रहा असरIMF वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के मुताबिक, इस कैलेंडर वर्ष और उसके बाद विश्व उत्पादन में 3.6 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है. वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध ने अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दृष्टिकोण को प्रभावित किया है.

वित्तमंत्री ने क्रिस्टलीना जॉर्जिवा से की मुलाकातकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मैनेजिंग डायरेक्टर यानी एमडी क्रिस्टलीना जॉर्जिवा के साथ मुलाकात की है. ये मुलाकात आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक की स्प्रिंग मीटिंग के साथ हुई. इस बैठक में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी जैसे भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत वी नागेश्वरन और आईएमएफ की गीता गोपीनाथ ने भी हिस्सा लिया. 

यह भी पढ़ें:SBI समेत Axis Bank और Kotak Bank ने महंगा किया लोन, जानें कितनी बढ़ गई आपकी EMI?

Multibagger Stocks: 1.69 रुपये वाले मल्टीबैगर शेयर ने दिया 7000 फीसदी का रिटर्न, 1 लाख बन गए 71 लाख!