India Money: भारत को 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर यानी धन प्रेषण के रूप में 87 अरब डॉलर मिले और इस मामले में वह शीर्ष पर रहा है. संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट में यह कहा गया है. इसमें कहा गया है कि डॉलर के रूप में विदेशों से मनीऑर्डर प्राप्त करने में शीर्ष पांच देश भारत, चीन, मेक्सिको, फिलिपीन और मिस्र हैं.


भारत निम्न और मध्यम आय वाले देशों की श्रेणी में शीर्ष पर 
रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में 87 अरब डॉलर प्राप्त करने के साथ भारत निम्न और मध्यम आय वाले देशों की श्रेणी में शीर्ष पर है. वहीं चीन और मेक्सिको ने 53 अरब डॉलर, फिलीपीन ने 36 अरब डॉलर और मिस्र ने 33 अरब डॉलर प्राप्त किये. अगर पैसे के स्रोत की बात की जाए, तो अमेरिका धन प्रेषण का सबसे बड़ा स्रोत रहा. उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड का स्थान रहा. 


कोविड संकट के कारण चुनौतियां बरकरार
रिपोर्ट में कहा गया है, इस साल भी धन प्रेषण बेहतर रहने की उम्मीद है लेकिन कोविड-19 संकट के कारण चुनौतियां भी हैं.  डब्ल्यूएचओ की शरणार्थियों और प्रवासियों पर पहली रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आज दुनिया में प्रत्येक आठ में से एक व्यक्ति यानी करीब एक अरब प्रवासी है.


भारतीयों को परिवार का ख्याल
इसमें कहा गया है कि पैसा भेजने वाले पलायन करने वाले प्रवासियों के साथ-साथ उनके परिवार और मित्रों के लिये एक ‘महत्वपूर्ण और सकारात्मक’ आर्थिक परिणाम है, जो उनसे दूर स्वदेश में होते हैं. बाहर रहकर पैसे स्वदेश भेजने के मामले में भारत का पहले स्थान पर रहना ये दिखाता है कि भारतवासियों को अपने परिवारों से दूर होने के बाद भी उनकी आर्थिक जिम्मेदारियों का ख्याल है.


ये भी पढ़ें


Inflation: ग्लोबल महंगाई का डर बढ़ा, अब ब्रिटेन में महंगाई 40 सालों के उच्च स्तर पर, ब्याज दरों में भी इजाफा


Petrol Diesel Rate Today: वैश्विक क्रूड ऑयल के दाम में आई बड़ी गिरावट, क्या देश में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें