India Forex Reserve News: विदेशी मुद्रा भंडार में 4 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. 28 अप्रैल 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 588.78 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो इससे पहले 21 अप्रैल को खत्म सप्ताह में 584.25 बिलियन डॉलर रहा था. आरबीआई ( Reserve Bank Of India) ने जो डाटा किया है उसके मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार इस अवधि में 4.53 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है. हालांकि अपने ऐतिहासिक हाई से अभी भी विदेशी मुद्रा भंडार 57 अरब डॉलर कम है. 

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक  विदेशी मुंद्रा भंडार जहां 588.78 बिलियन डॉलर रहा है.  वहीं विदेशी करेंसी एसेट्स में 4.99  बिलियन डॉलर की तेजी आई है और ये बढ़कर  519.48 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. सोने के रिजर्व में गिरावट आई है और ये घटकर 45.65  बिलियन डॉलर पर आ गया है. आईएमएफ में रिजर्व 5.17 बिलियन डॉलर रहा इस दौरान रहा है. 

आपको बता दें अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के उच्चतम  स्तर पर जा पहुंचा था लेकिन उसके बाद से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया जो घटकर 525 बिलियन डॉलर के लेवल तक घट गया था. लेकिन निचले लेवल से विदेशी निवेश में उछाल और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में तेजी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी देखने को मिली हालांकि अपने उच्च स्तरों से काफी कम है. 

2022 में जब अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद विदेशी निवेशकों ने अपना निवेश निकालना शुरू किया तो रुपये में कमजोरी देखी गई. रुपया 10 फीसदी तक गिरकर एक डॉलर के मुकाबले 83 रुपये के लेवल तक आ गया. रुपये को सपोर्ट देने के लिए आरबीआई को डॉलर बेचना पड़ा जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी.  

आज करेंसी मार्केट बंद है. इससे पहले गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 81.80 के लेवल पर क्लोज हुआ था.  

ये भी पढ़ें

Edible Oil Rate: सरकार ने कंपनियों से खाने के तेल की कीमतें घटाने के लिए कहा, जानें कब तक मिलेगी राहत