Tac Security IPO: इन दिनों देश में आईपीओ की धूम है. आईपीओ मार्केट में यह तेजी पिछले साल से ही बनी हुई है. कई छोटी-बड़ी कंपनियां लगातार अपने आईपीओ ला रही हैं. आज हम आपको देश के पहले साइबर सिक्योरिटी आईपीओ के बारे में बताने जा रहे हैं. यह 29.99 करोड़ रुपये का आईपीओ (Initial Public Offering) टेक सिक्योरिटी (Tac Security) कंपनी का है. इसे 27 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला जाएगा. इस कंपनी को विजय केडिया (Vijay Kedia) का समर्थन प्राप्त है.


विजय केडिया और उनके बेटे हैं पार्टनर 


टेक सिक्योरिटी का आईपीओ आने के बाद कंपनी के फाउंडर त्रिशनित अरोड़ा (Trishneet Arora) की हिस्सेदारी घटकर 54.02 फीसदी रह जाएगी. यह भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होने वाली पहली साइबर सिक्योरिटी कंपनी बनने वाली है. विजय केडिया की इस कंपनी में 10.95 फीसदी और उनके बेटे अंकित की 3.65 फीसदी हिस्सेदारी है. 


27 मार्च से 2 अप्रैल तक खुला रहेगा सब्सक्रिप्शन


इस आईपीओ में 28.3 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह 27 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलकर 2 अप्रैल तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए इसकी शुरुआत 26 मार्च को होगी. कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई (NSE SME) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. 


एचआर और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर खर्च करेंगे पैसा 


इस आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी ह्यूमन रिसोर्स और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए करेगी. इसके अलावा टेक सिक्योरिटी इंक, डेलवेयर में भी निवेश किया जाएगा ताकि देश के बाहर भी कंपनी की तरक्की हो सके. बचे हुए पैसों का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों की पूर्ती के लिए होगा. 


पिछले वित्त वर्ष से ही मुनाफे में चल रही कंपनी 


वित्त वर्ष 24 की पहले छमाही में कंपनी का शुद्ध रेवेन्यू 5.02 करोड़ रुपये रहा था. साथ ही इसका पैट 1.94 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 23 में कंपनी का रेवेन्यू 10 करोड़ रुपये और मुनाफा 5.07 करोड़ रुपये रहा था. इस आईपीओ के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर को बुक रनिंग लीड मैनेजर और स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज को रजिस्ट्रार बनाया गया है. त्रिशनित अरोड़ा और चरणजीत सिंह कंपनी के प्रमोटर हैं.


ये भी पढ़ें 


Paytm: पेटीएम छोड़कर गए लोगों ने खड़े किए 22 स्टार्टअप, 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है वैल्यू