भारत सरकार ने अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन (US Chip Company Micron) को देश में प्लांट लगाने की मंजूरी दी है. माइक्रॉन का यह प्लांट सेमीकंडक्टर बनाने का नहीं होगा, बल्कि टेस्टिंग और पैकेजिंग के लिए होगा. इसके लिए कंपनी भारत में 2.7 बिलियन डॉलर का निवेश (Micron India Investment) करेगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.


पीएम मोदी की यात्रा से पहले मंजूरी


रॉयटर ने एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र के हवाले से बताया है कि मंत्रिमंडल ने एक नए सेमीकंडक्टर टेस्टिंग एंड पैकेजिंग यूनिट (Micron Semiconductor Testing & Packaging Unit) के लिए माइक्रॉन के 2.7 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना को मंजूरी दी है. यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा (PM Modi US Visit) से ऐन पहले दी गई है. इस सिलसिले में भारत सरकार और माइक्रॉन ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.


गुजरात में लगेगा माइक्रॉन का प्लांट


सरकारी सूत्र के अनुसार, माइक्रॉन का यह प्रस्तावित प्लांट पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में लगेगा. इस समझौते के तहत अमेरिकी चिप कंपनी को 1.34 बिलियन डॉलर के प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) का भी लाभ मिलेगा. सूत्र का कहना है कि इंसेंटिव पैकेज के साइज के चलते इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी की जरूरत थी.


नहीं आई है आधिकारिक प्रतिक्रिया


माइक्रॉन के प्रस्तावित भारतीय प्लांट और भारत में निवेश को लेकर पहले भी खबरें आई थीं, लेकिन यह पहली बार है कि प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से न तो माइक्रॉन ने इस बारे में कुछ कहा है, न ही भारत सरकार की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है. रॉयटर का कहना है कि माइक्रॉन और भारत सरकार के प्रवक्ताओं से संपर्क करने के बाद भी इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.


पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका की यात्रा पर गए हैं. वह इस यात्रा को लेकर मंगलवार को अमेरिका पहुंचे हैं. दोनों देशों के बीच कारोबारी व निवेश संबंधों को लेकर पीएम मोदी की इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान कई शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के कार्यकारियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं. इस सिलसिले में पीएम मोदी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की मुलाकात हो चुकी है, जिसके बाद एलन मस्क ने भारत में टेस्ला की जल्द एंट्री (Tesla India Entry) की उम्मीद जाहिर की है.


ये भी पढ़ें: टेस्ला की जल्द होगी भारत में एंट्री, एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जताया भरोसा