Layoffs in India: भारत की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी बायजू लेटेस्ट राउंड के दौरान 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने वाला है. यह कदम ऐसे समय में आया है जब कंपनी ने अर्जुन मोहन को नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. इस छंटनी का असर सीनियर अधिकारियों पर ज्यादा पड़ने वाला है, जिससे कंपनी की लागत कम हो जाएगी. 


इस छंटनी के बारे में जानकारी देने वाले सूत्र ने कहा कि यह मुख्य रूप से परफॉर्मेंश बेस्ड काम में विफल रहने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की छंटनी होगी. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम में से कुछ लोग प्रभावित होंगे. हालांकि अभी तक किसी को औपचारिक तौर पर नहीं हटाया गया है. 


कब तक की जाएगी छंटनी 


छंटनी की प्रक्रिया इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि पैसों की समस्या के कारण छंटनी की जा रही है और इसे अक्टूबर के अंत पूरा कर लिया जाएगा. 


यहां से भी होगी छंटनी 


ET के मुताबिक, बायजू अपने ऑनलाइन, ऑफलाइन कर्मचारियों के अलावा रीजनल सेलिंग ऑफिस के कर्मचारियों के बीच ओवरलैप को भी कम कर रहा है. 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में से कंपनी के अब केवल चार-पांच स्थानों पर कार्यालय होंगे. 


कंपनी ने सीईओ को लेकर क्या कहा 


गौरतलब है कि कंपनी ने 20 सितंबर को मोहन को नया भारत प्रमुख नामित किया. मोहन एक पूर्व अपग्रेड कार्यकारी जो पहले बायजू में काम कर चुके थे. कंपनी के 75 फीसदी से अधिक राजस्व के लिए जिम्मेदार होंगे. उनके ज्वाइंनिंग के एक महीने बाद ये छंटनी की जा रही है. बायजू के एक बयान के मुताबिक, कंपनी के नए भारत सीईओ अर्जुन मोहन अगले कुछ हफ्तों में इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे और एक नए और टिकाऊ संचालन को आगे बढ़ाएंगे. 


ये भी पढ़ें 


IPO Watch: जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा का IPO दूसरे दिन 2.13 गुना सब्सक्राइब, मनोज वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ आज बंद