Income Tax Return: देश में इनकम टैक्स फाइलिंग का समय चल रहा है और 31 जुलाई 2023 आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख है. 31 जुलाई 2023 तक आईटीआर फाइलिंग करने के लिए इनकम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स को बार-बार याद दिला रहा है. हालांकि इस साल के आईटीआर फाइलिंग के आंकड़े उत्साहजनक हैं और आयकर विभाग ने इसको लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है.


इनक टैक्स विभाग ने ट्वीट करके दी जानकारी


इनकम टैक्स विभाग ने आज एक ट्वीट के जरिए कहा है कि 'हमें इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए अभी (11 जुलाई) तक कुल 2 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हो चुके हैं. पिछले साल के मुकाबले इसकी तुलना करते हुए देखें तो 2 करोड़ आईटीआर 20 जुलाई 2022 तक फाइल हो पाए थे. हमारे टैक्सपेयर्स ने हमें 9 दिन पहले इस 2 करोड़ के मील के पत्थर को छूने में मदद की है. इसे पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो ये आंकड़ा अच्छा है और हम टैक्सपेयर्स के प्रयासों की सराहना करते हैं.



इनकम टैक्स विभाग ने ये भी कहा कि हम आग्रह करते हैं कि असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए जिन्होंने अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है, वो जल्द से जल्द इसे फाइल कर लें जिससे कि आखिरी समय की भीड़भाड़ से बचा जा सके.


26 जून तक भरे गए थे 1 करोड़ आईटीआर


इऩकम टैक्स विभाग ने इससे पहले भी 1 करोड़ आईटीआर फाइल होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. इनकम टैक्स विभाग ने बताया था कि 26 जून 2023 तक एक करोड़ टैक्सपेयर्स आयकर रिटर्न भर चुके थे. जबकि पिछले एसेसमेंट ईयर 2022-23 में एक करोड़ टैक्सपेयर्स ने  8 जुलाई 2023 तक आयकर रिटर्न भरा था. 


आखिरी तारीख 31 जुलाई है- ध्यान दें टैक्सपेयर्स


एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है. ज्यादातर टैक्सपेयर्स जो कि फॉर्म -1 के जरिए आयकर दाखिल करते हैं, उनके लिए ये आखिरी तारीख काफी अहम है.


ये भी पढ़ें